अपडेटेड 2 March 2023 at 17:03 IST
Sushmita Sen को आया हार्ट अटैक, पिता के साथ पोस्ट शेयर कर दिया हेल्थ अपडेटSushmita Sen को आया हार्ट अटैक, पिता के साथ पोस्ट शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
Sushmita Sen को कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए साझा की है।
Sushmita Sen Heart Attack: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। सुष्मिता सेन इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ एक फोटो शेयर कर अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है।
सुष्मिता सेन को दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी एंजियोप्लाटी हुई है और उनके स्टंट भी डाला गया है। सुष्मिता सेन के फैंस उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर साझा की जानकारी
सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की कुछ बाते लिखी हैं, “अपने दिल को खुश और साहसी रखें और जब आपको सबसे अधिक जरूरत होगी तो यह सब आपके साथ रहेगा शोना।” एक्ट्रेस ने इसके आगे लिखा, “मुझे कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था.. मेरी एंजियोप्लास्टी हुई है और स्टंट डाला गया है। मुझे मेरे डॉक्टर्स ने बताया कि आपका दिल बहुत बड़ा है।”
सुष्मित सेन ने उन लोगों को धन्यवाद कहा है, जो ऐसे समय पर उनके साथ मौजूद रहे। इसके अलावा वह कहती हैं कि यह पोस्ट मेरे शुभचिंतकों के लिए है और उनको मैं बताना चाहती हूं कि अब सब कुछ ठीक है। अंत में सुष्मिता ने लिखा, “आई लव यू दोस्तों।”
जल्द आर्या 3 में नजर आएंगी सुष्मिता
सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक के बारे में जैसी ही फैंस को पता चल रहा है, कमेंट सेक्शन में यूजर्स उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। कई फिल्मों के जरिए वह भारतीय दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी हैं। सुष्मिता के काम की बात करें तो आखिरी बार वह ‘आर्या’ सीरीज के दूसरे सीजन में नजर आईं थी और फिलहाल वह इसके तीसरे सीजन पर काम कर रही हैं।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 2 March 2023 at 17:02 IST