अपडेटेड 23 March 2025 at 10:15 IST

Sushant Singh Rajput: सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट, तो एक्ट्रेस के वकील ने किसका जताया आभार?

Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब पांच साल बाद CBI ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है।

Rhea Chakraborty's Lawyer reacts on SSR case closure report | Image: instagram

Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब पांच साल बाद CBI ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। अब इस केस की जांच बंद हो चुकी है और मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को क्लीन चिट मिल गई है। अब इस मामले में एक्ट्रेस के वकील ने CBI का आभार जताया है।

CBI ने 22 मार्च 2025 को मुंबई की एक अदालत में सुशांत केस में क्लोजर रिपोर्ट पेश की जिसमें निष्कर्ष निकाला कि उनकी मौत के पीछे कोई गड़बड़ी साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला है। 

सुशांत केस में क्लीन चिट मिलने पर बोले रिया के वकील

CBI की क्लोजर रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने एक बयान जारी कर इस मामले पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है- “CBI ने लगभग 4 साल बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। हम CBI के आभारी हैं कि उन्होंने मामले के हर पहलू की सभी एंगल से गहन जांच की और केस को बंद कर दिया।”

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। अगले ही दिन मुंबई पुलिस ने उनकी मौत मामले में जांच शुरू कर दी। फिर सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराई गई FIR के बाद अगस्त 2020 में CBI ने जांच अपने हाथ में ले ली। 

इन दो केस में क्लोजर रिपोर्ट हुई दाखिल

केके सिंह ने अपनी शिकायत में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने, वित्तीय धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। बदले में रिया ने मुंबई में जवाबी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया कि सुशांत की बहनों ने उनके लिए फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन हासिल किया था। दोनों मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है। 

ये भी पढ़ेंः SSR की मौत मामले में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, अब आगे क्या होगा, क्या सुशांत को मिलेगा इंसाफ?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 10:15 IST