अपडेटेड 1 February 2023 at 09:50 IST
Sunny Leone हुईं सेट पर घायल; इंजेक्शन के नाम पर निकल गई चीख, देखें VIDEO
Sunny Leone Injured: एक्ट्रेस सनी लियोनी को फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान चोट लग गई जिसके बाद उनके पैर के अंगूठे से खून बहने लगा।
Sunny Leone Injured: फिल्मों को असल और खूबसूरत बनाने के लिए एक्टर्स अपनी जी-तोड़ कोशिश करते हैं जिसके चलते वो घायल भी हो जाते हैं। सितारों के शूटिंग के दौरान घायल होने की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। ऐसे में अब फैंस की चहीती एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone Injured on Set) के भी सेट पर चोटिल होने की खबर आई है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी।
'स्पिट्सविला एक्स 4' की होस्ट 'कोटेशन गैंग' (Quotation Gang) की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गईं। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। शेयर की गई वीडियो में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस शूट पर फिल्म के गैटअप में हैं। हालांकि किसी सीन को फिल्माने के दौरान उनके पैर में चोट लग जाती है। एक पैर के अंगूठे में उन्हें चोट लगी है जिसके कारण खून निकल रहा होता है। ये देखते ही उनकी टीम उनके इलाज में जुट जाती है। उनकी टीम का एक मेंबर एक्ट्रेस की चोट पर पेन रिलीफ स्प्रे छिड़कता है।
आखिर क्यों चीख पड़ीं सनी?
हालांकि, सनी लियोनी की चोट देख वहां लोग भी परेशान हो गए और एक्ट्रेस को इंजेक्शन लगाने की बात कहने लगे। जिसके बाद सनी इंजेक्शन के नाम पर अचानक चीख उठीं। इंजेक्शन का नाम लेते ही वो अपनी टीम को डांटने लगती हैं। इसके साथ ही नाराज होकर थप्पड़ मारने की बात कह देती हैं। लेकिन एक्ट्रेस की चोट को लेकर उनके फैंस बेहद परेशान हो गए हैं और उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बता दें कि सनी लियोनी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है और वो फिलहाल ठीक हैं।
चार भाषाओं में रिलीज होगी 'कोटेशन गैंग'
गौरतलब है कि सनी लियोनी की फिल्म 'कोटेशन गैंग' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था जो काफी डरावना था। ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। फिल्म में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी दिखाई देंगे। यह फिल्म हिंदी के अलावा मलयालम, कन्नड और तेलुगू में रिलीज होगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 1 February 2023 at 09:46 IST