अपडेटेड 15 October 2021 at 18:00 IST
सनी लियोनी ने मनाया बेटी निशा का बर्थडे, फोटोज शेयर कर लाडली के लिए लिखा खूबसूरत नोट
बॉलीवुड एक्टर सनी लियोनी (Bollywood actors Sunny Leone) और डेनियल वेबर (Daniel Weber) की बेटी निशा वेबर ने 15 अक्टूबर को अपना छठा जन्मदिन मनाया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की बेटी निशा 15 अक्टूबर को 6 साल की हो गई। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए सनी ने पति डेनियल वेबर के साथ स्पेशल तैयरियां की। अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए सनी ने परिवार और दोस्तों को मुंबई के अपने नए घर पर बुलाया। निशा के लिए पूरे घर को सफेद रंग और हरे गुब्बारों से घर को सजाया गया। बर्थडे गर्ल अपने जुड़वां भाइयों आशेर (Asher) और नूह (Noah) के साथ पोज देती हुई भी नजर आई।
बता दें कि लियोनी और वेबर ने निशा को महाराष्ट्र के लातूर गांव से गोद लिया था, जब वह सिर्फ 21 महीने की थी। सनी और डेनियल दोनों ने निशा के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरें शेयर की है।
सनी ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, 'मेरी स्पेशल बेबी गर्ल निशा वेबर को हैप्पी बर्थडे! आप आज 6 साल के हो गए हो और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है! तुम्हारे पापा और मैं तुमसे बहुत प्यार करते हैं!! @dirrty99 लव यू, बेबी गर्ल!
वहीं डेनियल वेबर ने भी अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसमें प्यारी नन्ही निशा मुस्कुराते हुए और केक काटते हुए अपने भाइयों के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। डेनियल ने कई लाल दिल वाले इमोटिकॉन्स कैप्शन के साथ शेयर किये।
इस बीच वर्क फ्रंट कि बात करें तो, ‘जिस्म 2’ अभिनेत्री ने टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में रणविजय सिंह के साथ एक होस्ट के रूप में दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री ने टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 5 के साथ भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने जिस्म 2, हेट स्टोरी 2, रागिनी एमएमएस 2 और एक पहेली लीला जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है।
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 15 October 2021 at 18:00 IST