अपडेटेड 28 December 2023 at 15:04 IST

Christmas Celebration में जमकर नाचे सनी, विक्की कौशल और अंगद बेदी, Video वायरल

Vicky Kaushal Dance Video: एक्टर विक्की कौशल उनके भाई सनी और अंगद बेदी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


एक्टर विक्की कौशल और अंगद बेदी | Image: angadbedi/Instagram

Bollywood Christmas Celebration: दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं। इस साल कई फिल्मी हस्तियों ने क्रिसमस मनाया, जिसके तस्वीरें और फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया का जरिए शेयर कीं।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • सितारों के क्रिसमस सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल
  • विक्की कौशल-अंगद बेदी ने किया डांस
  • एक्टर्स ने जमकर किया भांगड़ा

इसी कड़ी में अब कुछ नए नाम जुड़ गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ सितारों का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये सितारे कोई नहीं, बल्कि विक्की कौशल, सनी कौशल और अंगद बेदी हैं।

जी हां, एक्टर अंगद बेदी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें विक्की, सनी कौशल और खुद अंगद बेदी क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान पंजाबी गाने पर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अंगद बेदी ने कैप्शन दिया है, "बस छड देयो खुल्ला पंजाबियां नू.. और रिजल्ट देखें।"

विक्की कौशल और अंगद बेदी का डांस वीडियो वायरल

वहीं, अंगद बेदी द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को विक्की कौशल ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। उन्होंने इस स्टोरी के कैप्शन में लिखा है, "मेरी तेरी साड्ढी सारेयां दी क्रिसमस।" बहरहाल, तीनों एक्टर्स के क्रिसमस सेलिब्रेशन का ये मजेदार वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ें : जब विजयकांत ने अपनी जीत से तमिलनाडु की सियासत में ला दिया था भूचाल, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 28 December 2023 at 14:37 IST