अपडेटेड 27 January 2025 at 14:53 IST
सनी देओल ने छोटे भाई बॉबी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, शेयर की प्यार भरी तस्वीर
अभिनेता बॉबी देओल का आज जन्मदिन है। अभिनेता के 56वें जन्मदिन पर उनके बड़े भाई और अभिनेता सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर साझा की, जिसमें वह बॉबी को गले लगाते नजर आए।
अभिनेता बॉबी देओल का आज जन्मदिन है। अभिनेता के 56वें जन्मदिन पर उनके बड़े भाई और अभिनेता सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर साझा की, जिसमें वह बॉबी को गले लगाते नजर आए।
तस्वीर में दोनों के बीच मजबूत रिश्ता साफ दिखाई दे रहा है। तस्वीर के साथ अभिनेता सनी देओल ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया।
इंस्टाग्राम पर तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे छोटे भाई, माई लॉर्ड बॉबी।"
सनी देओल की पोस्ट पर उनकी बहन ईशा देओल ने भी रिएक्ट किया। अभिनेत्री ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी के साथ विश किया, जबकि अभिनेता राहुल देव ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे बॉबी।"
बता दें, सनी देओल और बॉबी देओल के बीच काफी गहरा रिश्ता है। दोनों कई इंटरव्यूज में एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान का इजहार कर चुके हैं।
एक इंटरव्यू में अभिनेता बॉबी देओल ने बड़े भाई सनी के साथ अपने रिश्ते और खुद पर पड़े भाई के प्रभाव के बारे में बात की थी। बॉबी ने स्वीकारा था कि उनके बड़े भाई उनके लिए "आशीर्वाद" हैं। इसके साथ ही बॉबी ने सनी देओल की समझदारी और मार्गदर्शन को भी सराहा था।
बॉबी देओल के अभिनय करियर की बात करें तो उन्होंने 1995 में रिलीज हुई राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘बरसात’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘गुप्त’, ‘सोल्जर’ और ‘हमराज’ समेत कई सफल फिल्मों में नजर आए।
बॉबी देओल के करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब उन्होंने वेब सीरीज ‘आश्रम’ में ‘बाबा निराला’ का किरदार निभाया।
इसके बाद बॉबी निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आए। फिल्म में उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी, जिसे काफी पसंद किया गया। रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म में बॉबी के किरदार का नाम ‘अबरार हक’ है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 January 2025 at 14:53 IST