अपडेटेड 2 May 2024 at 23:38 IST
Lahore 1947: बॉक्स ऑफिस फिर हिलाने की तैयारी में सनी देओल, इस खास मौके पर रिलीज होगी 'लाहौर 1947'!
Lahore 1947 की शूटिंग अभी चल रही है। हाल ही में प्रीति जिंटा ने शूटिंग के पहले शेड्यूल के पूरा होने पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी।
Sunny Deol-Preity Zinta Lahore 1947: 'गदर 2' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब सनी देओल की अगली फिल्म 'लाहौर 1947' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। राजकुमार संतोषी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, फिल्म में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में है। अब लाहौर 1947 की रिलीज को लेकर बड़ा जानकारी हाथ लगी है, जिसके बारे में जानकर फैंस की खुशी सांतवें आसमान पर पहुंच जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स में लाहौर 1947 की रिलीज डेट को लेकर बड़ा खुलासा किया जा रहा है। रिपोर्ट बता रही हैं कि यह फिल्म इस साल नहीं बल्कि अगले साल खास मौके पर रिलीज की जाएगी।
कब रिलीज होगी लाहौर 1947?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो सनी देओल और प्रीति जिंटा की इस फिल्म को अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। फिल्म 25 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि इसका ऑफिशियल पुष्टि होना बाकी है। देखना होगा कि मेकर्स कब लाहौर 1947 की रिलीज डेट का ऐलान करते हैं।
फिल्म की शूटिंग जारी
'लाहौर 1947' की शूटिंग अभी चल रही है। हाल ही में प्रीति जिंटा ने शूटिंग के पहले शेड्यूल के पूरा होने पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो जून 2024 में फिल्म की शूटिंग पूरी हो सकती है। फिर फिल्म का पोस्ट प्रोडेक्शन का काम शुरू हो जाएगा। बताया ये भी जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के लिए मेकर्स के कई बड़े-बड़े सेट्स तैयार हो रहे हैं।
लाहौर 1947 की स्टार कास्ट
लाहौर 1947 को आमिर खान के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा जहां लीड रोल निभाने वाले हैं तो वहीं, अभिमन्यु सिंह विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं। साथ ही 'लाहौर 1947' में अली फजल भी नजर आएंगे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 2 May 2024 at 21:43 IST