अपडेटेड 11 January 2026 at 20:05 IST
Border 2 को शहर-शहर जाकर प्रमोट कर रहे सनी देओल, अब अमृतसर में लॉन्च होगा गाना Jaate Hue Lamhon, 10 हजार सैनिकों के बीच होगा जश्न
Border 2 Song ‘Jaate Hue Lamhon’: सनी देओल की वॉर-ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' का तीसरा गाना ‘जाते हुए लम्हों’ जल्द रिलीज होने वाला है। इसे एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।
Border 2 Song ‘Jaate Hue Lamhon’: सनी देओल की वॉर-ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का तीसरा गाना ‘जाते हुए लम्हों’ जल्द रिलीज होने वाला है। ‘घर कब आओगे’ की अपार सफलता के बाद अब मेकर्स पहले पार्ट ‘बॉर्डर’ के दूसरे सॉन्ग ‘जाते हुए लम्हों’ का भी नया वर्जन जारी करने वाले हैं।
‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स फिल्म के हर टीजर और गाने को ग्रैंड बनाने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं। सबसे कमाल की बात ये है कि चूंकि फिल्म का विषय ही भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, इसलिए मेकर्स इस बात का खास ध्यान रख रहे हैं कि ‘बॉर्डर 2’ के हर इवेंट में भारतीय जवानों को भी शामिल करें।
‘बॉर्डर 2’ का गाना 'जाते हुए लम्हों’ अमृतसर में होगा लॉन्च
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो, लोंगेवाला में 'घर कब आओगे' का धमाकेदार टीजर लॉन्च करने के बाद अब ‘बॉर्डर 2’ की टीम एक और बड़ा इवेंट रखने वाली है। इस बार जश्न पंजाब के अमृतसर के खासा में होने वाला है जिसमें हजारों सैन्य कर्मियों और उनके परिवारों की उपस्थिति में 'जाते हुए लम्हों' गाना लॉन्च किया जाएगा।
मीडिया पोर्टल के मुताबिक, ‘जाते हुए लम्हों– एक भावपूर्ण प्रस्तुति’ को अमृतसर के खासा में 10,000-12,000 भारतीय सैनिकों और उनके परिवारों की उपस्थिति में एक भव्य समारोह के बीच लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट लोहड़ी के उत्सव के साथ ही होने वाला है।
गौरतलब है कि ‘बॉर्डर 2’ का पिछला इवेंट भारत के सैन्य इतिहास से जुड़े जैसलमेर के लोंगेवाला चौकी पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की मौजूदगी में किया गया था जब उनके सॉन्ग 'घर कब आओगे' को सेलिब्रेट किया गया। इस इवेंट में भी जवानों को ट्रिब्यूट दिया गया था। जिस तरह मेकर्स सैनिकों और दर्शकों से जुड़ते हुए फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, उससे वाकई औरों को भी सीखना चाहिए।
कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’?
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म इसी महीने 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 January 2026 at 20:05 IST