अपडेटेड 15 January 2026 at 19:16 IST

Border 2 Trailer: 'तुम्‍हारे पास उतने लोग नहीं जितने ईद में हमारे यहां बकरे काटते हैं...', 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर रिलीज, देखकर कहेंगे हिंदुस्‍तान जिंदाबाद

Border 2 Trailer Out: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के ट्रेलर के हर सीन में देश का जज्बा दिख रहा है। सभी स्टार्स की जमकर हो रही है तारीफ।

Follow :  
×

Share


Sunny Deol Border 2 trailer release | Image: YT

Border 2 Trailer Out: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर दर्शकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। नए साल की शुरुआत में टीजर और गानों से माहौल बनाने के बाद अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया से लेकर फैंस के बीच देशभक्ति का जोश साफ देखने को मिल रहा है। आइए  आपको बताते हैं कि क्या कह रहे हैं लोग और कैसा है फिल्म का ट्रेलर।

कैसा है 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर?

'बॉर्डर 2'  का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। सनी देओल अपने चिर-परिचित गुस्से और गर्जना वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं, वहीं वरुण धवन और अहान शेट्टी भी फौजी अवतार में प्रभावशाली लगे हैं। ट्रेलर में वरुण धवन का डायलॉग “हम पूजा राम की करते हैं, लेकिन तेवर परशुराम का रखते हैं” दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है। करीब 3 मिनट 35 सेकंड का यह ट्रेलर दमदार डायलॉग्स, हाई वोल्टेज एक्शन और इमोशनल सीन्स से भरपूर है।

 

1971 की भारत-पाकिस्तान जंग पर आधारित है कहानी

जेपी दत्ता द्वारा निर्मित 'बॉर्डर 2' की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में लोंगेवाला पोस्ट की ऐतिहासिक लड़ाई के बाद की घटनाओं को दिखाया जाएगा। साल 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर ' में जहां इस युद्ध की शुरुआत दिखाई गई थी, वहीं अब 28 साल बाद इसका सीक्वल उस कहानी को आगे बढ़ाता नजर आएगा। यही वजह है कि पुरानी फिल्म के दर्शकों में भी इस सीक्वल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

स्टारकास्ट की जमकर हो रही तारीफ

'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा और मेधा राणा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर में सभी स्टार्स का लुक और स्क्रीन प्रेजेंस मजबूत दिखाई दे रहा है जो फिल्म के स्तर को बढ़ा रहा है। ट्रेलर और फिल्म के गानों में स्टार्स की एक्टिंग के दर्शक दिवाने हो रहे हैं।

कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'?

'बॉर्डर 2' को रिपब्लिक डे 2026 के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म 23 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। देशभक्ति और युद्ध पर आधारित इस फिल्म से मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उम्मीदें हैं। अब फिल्म रिलीज के बाद देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहता है।

यह भी पढ़ें: 'हैप्पी पटेल' के प्रमोशन में आमिर खान के साथ ऐसी क्या हुआ कन्फ्यूजन?
 

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 15 January 2026 at 19:16 IST