अपडेटेड 19 October 2025 at 10:38 IST

'बॉर्डर' वाले सनी देओल ने बॉर्डर पर सेलिब्रेट किया बर्थडे, BSF जवानों संग रातभर चली जश्न की आतिशबाजी

सनी देओल ने बॉर्डर पर अपने बर्थडे को सेलिब्रेट किया। उन्होंने BSF जवानों संग रातभर आतिशबाजी की।

Follow :  
×

Share


Sunny Deol birthday | Image: Instagram

बॉलीवुड की फिल्म 'बॉर्डर' के एक्टर सनी देओल ने इस बार खास अंदाज में अपना बर्थडे मनाया है। अपने स्पेशल डे के एक दिन पहले वह बहू द्रिशा और बेटे करण देओल के साथ वाघा बॉर्डर पहुंचे, जहां पर उन्होंने BSF के जवानों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। वहीं पर रात में आसमान में शानदार आतिशबाजी हुई और पूरा माहौल ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंजा। इसी खास तरीके से एक्टर ने इस बार अपना बर्थडे मनाया।

नारे लगाते हुए सनी देओल का वीडियो वायरल

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गाड़ी चलाते नजर आ रहे हैं और फैंस को बताते हैं कि वह बेटे और बहू के साथ अटारी-वाघा बॉर्डर जा रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद! अटारी बॉर्डर पर BSF के दोस्तों के साथ कुछ वक्त बिताया। करण और द्रिशा ने पहली बार इस सेरिमनी में हिस्सा लिया।' वीडियो में सनी देओल और करण BSF जवानों के साथ पोज देते और भारतीय झंडे के सामने मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं।

 

आसमान में गूंजी आतिशबाजी

रात को 12 बजे के आसपास सनी देओल ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें वह दोस्तों और फैमिली के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आए। वीडियो में आसमान में जबरदस्त आतिशबाजी होती हुई नजर आ रही है। सनी अपने दोस्तों के साथ मिलकर हैप्पी ब्रथडे टू मी गा रहे हैं। फैंस ने इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उनके लंबी आयु के लिए कमेंट्स कर रहे हैं।

 

आने वाली फिल्मों में दिखेगा सनी का दम

सनी देओल का यह देशभक्ति भरा जश्न उनके फिल्मी किरदारों की झलक भी दिखा रहा है। एक्टर जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा वह ‘लाहौर 1947’ और नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे। फैंस अब उनके इन प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान के सामने टूटा फरहाना-शहबाज का दिल

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 19 October 2025 at 10:38 IST