अपडेटेड 20 January 2024 at 09:06 IST
Gadar 3: फिर गड्डी लेकर आ रहे तारा सिंह, Sunny Deol की फिल्म में इस बार क्या होगा खास?
Gadar 3: ऐसी खबरें आ रही हैं कि अनिल शर्मा (Anil Sharma) और सनी देओल (Sunny Deol) ने मिलकर ‘गदर 3’ बनाने की तैयारी कर ली है।
Gadar 3: कमबैक हो तो ऐसा… पिछले साल सनी देओल (Sunny Deol) ने फिल्म ‘गदर 2’ से बड़े पर्दे पर क्या शानदार वापसी की। वह 2001 की आइकॉनिक फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ (Gadar: Ek Prem Katha) का सीक्वल लेकर आए जिसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक समय पर फिल्म सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई थी। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि मेकर्स इसका तीसरा पार्ट बनाने की भी प्लानिंग कर रहे हैं।
पिंकविला की माने तो जी स्टूडियो ने ‘गदर 3’ को हरी झंडी दिखा दी है। पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पेपरवर्क का पहला राउंड तो पूरा भी हो चुका है। जी स्टूडियो, डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) और सनी देओल ने मिलकर ‘गदर 3’ को बनाने की तैयारी कर ली है।
‘गदर 2’ की सुपर सक्सेस के बाद आ रही ‘गदर 3’
रिपोर्ट में लिखा है कि अनिल शर्मा और उनकी टीम काफी समय से तीसरे पार्ट के लिए एक अच्छा आइडिया सोच रहे थे जो अब उन्हें आखिरकार मिल गया है। हर बार की तरह इस बार भी बैकग्राउंड भारत-पाकिस्तान के युद्ध का मैदान होगा। हालांकि, इस बार दांव पहले से कहीं गुना ज्यादा होगा। सूत्र ने आगे बताया कि अगर सब कुछ सही रहा तो 2025 के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
‘गदर 3’ पर क्या बोले अनिल शर्मा?
पोर्टल ने इस बारे में डायरेक्टर से बात की तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि “हां, तारा सिंह लौटने वाला है क्योंकि हमने ‘गदर 3’ का बेसिक आइडिया लॉक कर दिया है। मैं फिलहाल उत्कर्ष और नाना पाटेकर के साथ फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग में बिजी हूं। और बहुत जल्द ‘गदर 3’ की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करूंगा”। ‘गदर’ में सनी देओल के अलावा, अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) भी अहम रोल में नजर आते हैं।
इस बीच, सनी देओल की बात करें तो वह फरवरी में ‘लाहौर: 1947’ की शूटिंग शुरू कर देंगे। इसके अलावा, अफवाहों का बाजार तो ये भी गर्म है कि वह ‘रामायण’ में भगवान हनुमान का किरदार निभा सकते हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 January 2024 at 09:06 IST