अपडेटेड 17 March 2023 at 20:32 IST

Gadar 2: खत्म हुई Sunny Deol की फिल्म की शूटिंग, सेट से लीक हुआ एक्शन सीन का Video

Sunny Deol और Ameesha Patel की फिल्म 'Gadar 2' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अंतिन दिन की शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


pc: twitter@girishjohar | Image: self

Gadar 2 Leak Video: जब से फिल्म 'गदर 2' का ऐलान किया गया है, फैंस फिल्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज जानने के लिए उत्सुक हैं। साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। फिल्म के संवाद, किरदार और सीन्स आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। फिलहाल फैंस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

'गदर' के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही फिल्म के अंतिम दिन की शूटिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

'गदर 2' में होंगे कई दमदार सींस   

फिल्म 'गदर 2' में दर्शकों को कई शानदार एक्शन सींस देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सेट पर किसी एक्शन सीन को शूट करने की तैयारी हो रही है। एक टीम मिलकर कोई रस्सी छोड़ती हुई नजर आ रही हैं। 

इसी वीडियो में एक व्यक्ति निर्देशक अनिल शर्मा से लव सिन्हा को हार्नेस पहनाने के बारे में भी बात कर रहा है। हार्नेस आमतौर पर सुरक्षा के लिए पहनाए जाते हैं। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सनी देओल के अलावा लव सिन्हा के भी एक्शन सींस फिल्म में देखने को मिलेंगे। यह वीडियो फैंस की उत्सुकता को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है। 

11 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म 'गदर 2'

'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे हैं। फिल्म में निर्देशक के बेटे उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और लव सिन्हा भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है, जिसमें सनी हाथ में हथौड़ा लिए ‘एंग्री यंग मैन’ के रोल में नजर आ रहे हैं।

पहले पार्ट में अमरीश पुरी विलेन के रोल में नजर आए थे। खबरों के मुताबिक इस बार मनीष वाधवा मुख्य विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं तो वहीं रोहित चौधरी फिल्म में सेकेण्ड विलेन के किरदार में नजर आएंगे। गदर 2 इसी साल 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। स्वतंत्र दिवस को देखते हुए फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ से देखने को मिलेगी। 

यह भी देखें- Amrish Puri नहीं हैं तो Gadar 2 में सनी देओल से कौन करेगा दो-दो हाथ? रिलीज से पहले चेहरा देख लीजिए!

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 17 March 2023 at 20:31 IST