अपडेटेड 11 March 2025 at 12:41 IST

Kesari Veer Movie: रिलीज से 4 दिन पहले पोस्टपोन हुई सुनील शेट्टी की फिल्म, अब इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

फिल्म पहले 14 मार्च को रिलीज होनी थी लेकिन अब इसके रिलीज होने की तारीख में बदलाव किया गया है।

suniel shetty kesari veer | Image: Instagram, IMDB

Suniel Shetty Kesari Veer Release Date: अभिनेता सुनील शेट्टी अभिनीत फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ अब 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रिंस धीमान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा भी नजर आएंगे।

फिल्म पहले 14 मार्च को रिलीज होनी थी लेकिन अब इसके रिलीज होने की तारीख में परिवर्तन किया गया है। 

प्रोडक्शन कंपनी ‘पैनोरमा स्टूडियोज’ ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस फिल्म की रिलीज की नयी तारीख को साझा किया। पोस्ट में लिखा गया, ‘‘सोमनाथ के महान की कहानी, ‘केसरी वीर’ अब 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’’

यह भी पढ़ें: 'उदित की पप्पी तो नहीं...'; सिंगर ने ऐसे उड़ाया अपने kissing विवाद का मजाक तो लोग बोले- बेशर्मी की हद है


 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 12:41 IST