अपडेटेड 28 August 2024 at 08:00 IST

चाल ऐसी थी कि दीवार का अमिताभ... Stree 2 स्टार अभिषेक बनर्जी ने सुनाया कॉलेज का मजेदार किस्सा

Abhishek Banerjee: ये किस्सा उस समय का है जब अभिषेक बनर्जी कॉलेज में पढ़ा करते थे। उन्हें कॉलेज में "दीवार का अमिताभ" कहकर बुलाया जाता था।

अभिषेक बनर्जी और अमिताभ बच्चन | Image: instagram

Abhishek Banerjee: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी ने एक बार फिर अपने दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया है। इन दिनों उनकी दो फिल्में ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’ बड़े पर्दे पर लगी हुई है। अब वह फिल्म ‘सेक्शन 84’ में दिखाई देंगे जिसमें उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। अब बनर्जी ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे उन्हें पढ़ाई के दिनों में ‘दीवार का बिग बी’ कहा जाता था। 

अभिषेक बनर्जी को वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में हथौड़ा त्यागी के किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में सुचरिता त्यागी को उनके यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके टीचर उन्हें अमिताभ बच्चन बुलाया करते थे। 

अभिषेक बनर्जी को जब ‘दीवार का अमिताभ’ बताया गया

ये किस्सा उस समय का है जब अभिषेक बनर्जी कॉलेज में पढ़ा करते थे। उन्हें कॉलेज में "दीवार का अमिताभ" कहकर बुलाया जाता था। अभिषेक ने बताया कि वो सीनियर बच्चन के सबसे बड़े फैन हैं और उनकी बॉडी लैंग्वेज और चाल चलन सब बिग की तरह ही हो गया था। 

अभिषेक बनर्जी ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उनकी चाल बिल्कुल अमिताभ बच्चन जैसी हो गई थी जिसकी वजह से उनके टीचर उन्हें बोलते थे कि ‘भाई तू क्या है दीवार का अमिताभ बनकर घूम रहा है।’

अभिषेक बनर्जी ने कर ली अमिताभ बच्चन की एंट्री रिकॉर्ड

बता दें कि पहले पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था कि कैसे ‘सेक्शन 84’ साइन करने से पहले उन्होंने एक मिनट भी नहीं सोचा। इतना ही नहीं, जब बिग बी फिल्म के सेट पर आए थे तो उनकी एंट्री को बनर्जी ने रिकॉर्ड कर लिया था। भेड़िया स्टार ने कहा कि अमिताभ की वॉक ने उनकी पुरानी फिल्मों की याद दिला दी थी। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन अपने आप में ही एक इंस्टीट्यूशन है और हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है।

ये भी पढ़ेंः Stree 2 ने 12वें दिन किया कमाल, फिर 13वें दिन दिया शॉक, कहां तक पहुंची श्रद्धा-राजकुमार की गाड़ी?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 August 2024 at 08:00 IST