अपडेटेड 26 May 2025 at 16:09 IST

Cannes में आलिया भट्ट दे रही थीं पोज, तभी लाखों कैमरों के आगे हुई बड़ी गड़बड़, एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा, बन गया 'आइकॉनिक' पोज

Alia Bhatt at Cannes: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू धमाकेदार रहा। उन्होंने गुच्ची की एक कस्टम मेड साड़ी पहनी थी लेकिन पोज देते समय उनके साथ बड़ी गड़गड़ हो गई।

Alia Bhatt at Cannes Film Festival | Image: Instagram

Alia Bhatt at Cannes: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू धमाकेदार रहा। क्लोजिंग सेरेमनी में उन्होंने गुच्ची की कस्टम मेड साड़ी पहनी थी जिसमें वो कहर ढा रही थीं। उस शाम से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। खासतौर पर उनका गर्दन पर हाथ रखने वाला पोज फैंस को काफी पसंद आया था। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके पीछे भी एक बड़ी दिलचस्प कहानी है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल से आलिया भट्ट का ये साड़ी लुक सोशल मीडिया पर काफी लाइमलाइट बटोर रहा है। अब सेरेमनी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि गंगूबाई काठियावाड़ी फेम एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर पोज दे रही थीं। इतने में उनके गले का डायमंड नेकलेस फिसलने लगता है।

आलिया भट्ट का गिरने वाला था नेकलेस

वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि आलिया भट्ट कमर पर हाथ रखते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही थीं। फिर जैसे ही वो मुड़ती हैं तो उनका नेकलेस खुलकर गिरने वाला होता है। एक्ट्रेस उसे पकड़ते हुए गर्दन पर हाथ रखकर पोज देने लगती हैं। अब उनका यही अंदाज सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। नेटिजंस इस पूरी सिचुएशन को इतना ग्रेसफुली संभालने के लिए आलिया की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

इस चीज को हाइलाइट करते हुए एक इंस्टा यूजर ने वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा है- ‘आलिया का नेकलेस गिरने वाला था, तभी उन्होंने इसे पकड़ लिया और यही घटना उस रात का सबसे आइकॉनिक पोज बन गया’। उसने कैप्शन में लिखा- ‘जो परफेक्ट रेड कार्पेट पोज लग रहा है, वो असल में एक स्प्लिट रिएक्शन था। प्रेशर के अंदर प्रेस… क्वीन ऐसे ही संभालती हैं’।

आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की उड़ी अफवाहें

आलिया ने कान्स के पहले लुक के लिए बेज कलर का फ्लोरल गाउन पहना था जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। उसी रात उन्होंने एक ब्लैक ड्रेस पहनी। जैसे ही इवेंट से तस्वीरें सामने आईं, लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या आलिया दूसरी बार मां बनने वाली हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने लुक की कुछ क्लोजअप तस्वीरें अपलोड करते हुए इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ेंः Box Office Report: राजकुमार राव ने उड़ाया गर्दा, 3 दिन में 'भूल चूक माफ' ने निकाला आधा बजट; 1 करोड़ कमाने के लिए तरसी ‘केसरी वीर’

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 16:09 IST