अपडेटेड 24 February 2023 at 15:04 IST

करोड़ों की सैलरी पाने वाली बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस थी Sridevi, जानिए कैसे पाया इंडस्ट्री में अलग मुकाम

श्रीदेवी का पूरा नाम 'श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन' है। उन्होंने हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में अभिनय किया है।

Follow :  
×

Share


insta | boney.kapoor | Image: self

Sridevi : बॉलीवुड की 'चांदनी' कही जाने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी की आज पुण्यतिथि है. भले ही उनकी मौत (death anniversary) को पांच साल हो गए हों, लेकिन वह आज भी अपने प्रशंसकों के दिलों में जिंदा हैं। श्रीदेवी का पूरा नाम 'श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन' है। उन्होंने हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में अभिनय किया है।

बता दें कि श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के एक गांव मीनामपट्टी में हुआ था। श्रीदेवी ने चार साल की उम्र में फिल्म 'कंधन करुणई' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। फिर 1972 में उन्होंने 'रानी मेरा नाम' फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। वह उस समय नौ साल की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। श्रीदेवी ने 1996 में फिल्म निर्माता बोनी कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधी। उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, नंदी पुरस्कार, तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, केरल राज्य फिल्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

वैसे तो श्रीदेवी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें असली पहचान 'हिम्मतवाला' फिल्म से मिली। इस फिल्म की वजह से वह घर-घर में पॉपुलर हो गईं। जीतेंद्र और श्रीदेवी की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म के बाद श्रीदेवी अपनी ही फिल्मों में काम करना चाहती थीं तो कई निर्माता-निर्देशक लाइन में लग गए।

इसे भी पढ़ें : Health Tips: कितना खतरनाक है लीवर फेलियर, जिससे हुई मलयालम अभिनेत्री Subi Suresh की मौत

श्रीदेवी और बोनी कपूर की लव स्टोरी

श्रीदेवी और बोनी कपूर की दोस्ती फिल्म 'मिस्टर इंडिया' की शूटिंग के दौरान हुई थी। बोनी कपूर की पहली पत्नी को लगता था कि बोनी और श्रीदेवी के बीच भाई-बहन का रिश्ता है, लेकिन जब श्रीदेवी गर्भवती हुईं और उनकी पहली पत्नी को पता चला कि वह बोनी कपूर से गर्भवती हैं, तो जमीन खिसक गई। इसके बाद बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी कर ली।

50 वर्षों में 300 फिल्में

श्रीदेवी ने तीन दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है। इस बीच वह 300 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग की झलक दिखा चुके हैं। उन्होंने 63 हिंदी, 62 तेलुगु, 58 तमिल और 21 मलयालम फिल्मों में अभिनय किया है। बोनी कपूर से शादी के बाद श्रीदेवी फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं। फिर 2012 में उन्होंने फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से कमबैक किया। श्रीदेवी शादी के बाद मुख्य भूमिका में डेब्यू करने वाली पहली अभिनेत्री थीं।

श्रीवेन की गिनती 80 के दशक में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में होती थी। फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के लिए उन्होंने 11 लाख की रिकॉर्ड तोड़ सैलरी ली थी। फिर 80-90 के दशक में वह एक फिल्म के लिए 1 करोड़ चार्ज करने लगीं।

इसे भी पढ़ें : Ayushmann Khurrana को UNICEF India ने बनाया नेशनल एम्बेसडर, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर जाहिर की खुशी

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 24 February 2023 at 15:04 IST