अपडेटेड 20 January 2023 at 09:02 IST

Sooryavansham Viral Letter: ‘सूर्यवंशम पीड़ित’ ने चैनल को लिखी चिट्ठी, कहा- ‘रोजाना यही फिल्म देखकर पागल…’

Sooryavansham Letter: ‘सूर्यवंशम’ लगभग हर रात एक प्राइवेट चैनल पर आती है जिसे देखकर दर्शक अब ऊब चुके हैं।

| Image: self

Sooryavansham Letter: फैंस अपने फेवरेट स्टार की फेवरेट फिल्म को बार-बार देखना पसंद करते हैं। हालांकि, जब एक ही फिल्म आपको रोज रोज देखनी पड़ जाए तो… जाहिर है ऐसा किसी को पसंद नहीं आएगा। सालों से मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ (Sooryavansham) टीवी पर राज कर रही है। फिल्म लगभग हर रात एक प्राइवेट चैनल पर आती है जिसे देखकर दर्शक अब ऊब चुके हैं। एक परेशान दर्शक ने चैनल को चिट्ठी भी लिख डाली है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ‘सूर्यवंशम’ देखकर ‘परेशान’ हो गया है। उसने प्राइवेट चैनल को अपनी समस्या को लेकर एक चिट्ठी लिख डाली है जिसमें उसने पूछा कि और कितने दिनों तक इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा।

‘सूर्यवंशम’ से परेशान दर्शक ने चैनल को लिखी चिट्ठी

इस चिट्ठी में शख्स ने लिखा है कि चैनल को ‘सूर्यवंशम के प्रसारण का ठेका मिला हुआ है’। उसने आगे पूछा कि अबतक चैनल कितनी बार फिल्म दिखा चुका है और कितनी बार और दिखाने वाला है। आगे उसने कहा कि उसका पूरा परिवार हीरा ठाकुर और उसके परिवार को अच्छे से जान चुका है और अगर फिल्म बार-बार देखकर उसकी ‘मानसिक स्थिति पर उल्टा असर पड़ा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा’। सिर्फ इतना ही नहीं, चिट्ठी लिखने वाले ने अंत में खुद को ‘सूर्यवंशम पीड़ित’ भी बताया है।

अब ये चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग चुटकी ले रहे हैं। इस चिट्ठी को चैनल के मुंबई वाले ऑफिस में भेजा गया था। शख्स का कहना है कि इसकी सूचना पाने का उसके पास अधिकार है। वह बस चैनल से अपने सवालों के जवाब जानना चाहता है। गौरतलब है कि काफी समय से चैनल पर रोजाना एक ही फिल्म के प्रसारण को लेकर लोग पहले भी उसे ट्रोल कर चुके हैं। हालांकि, अब मामला और बढ़ गया जब एक शख्स ने सीधा चैनल को ही चिट्ठी लिख डाली।

फिल्म की बात करें तो इसमें सीनियर बच्चन के साथ साथ साउथ की अदाकारा सौंदर्या, अनुपम खेर और कादर खान ने अहम भूमिका निभाई थी।

(Image- twitter)

ये भी पढ़ेंः Ronaldo और Messi से मिले Amitabh Bachchan, मैच का उद्घाटन करने पहुंचे रियाद

ये भी पढ़ेंः Alia Bhatt और Ranbir एक इवेंट में हुए स्पॉट; Rishi Kapoor की फोटो देख कपल के चेहरे पर बिखरी मुस्कान

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 January 2023 at 08:50 IST