अपडेटेड 6 August 2024 at 17:30 IST
बांग्लादेश के हालातों ने Sonu Sood को किया परेशान, बोले- साथी भारतीयों की मदद हमारी भी जिम्मेदारी...
सोनू सूद ने एक महिला का वीडियो शेयर करते हुए बांग्लादेश में भारतीयों के हालातों पर चिंता जाहिर की है, जिसमें एक हिंदू महिला अपना दर्द बयां कर रही है।
Sonu Sood on Bangladesh Unrest: पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश इस समय हिंसा की आग में जल रहा है। शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है। इस बीच हर किसी को चिंता बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की हो रही है, जिन पर वहां अत्याचार हो रहा है।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक महिला का वीडियो शेयर करते हुए बांग्लादेश में भारतीयों के हालातों पर चिंता जाहिर की है, जिसमें एक हिंदू महिला अपना दर्द बयां कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें उन्हें इन मुश्किल हालातों में देश वापस लाने की कोशिश करनी चाहिए।
सोनू सूद ने कही ये बात
सोनू सूद ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, "हमें अपने सभी साथी भारतीयों को बांग्लादेश से वापस लाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए, जिससे उन्हें यहां अच्छा जीवन मिल सके। यह सिर्फ हमारी सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, जो अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही है, बल्कि हम सभी की भी है। जय हिंद।"
सोनू सूद ने जो वीडियो शेयर किया कि उसमें हिंदू महिला बता रही हैं कि किस तरह हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है और वह अपनी जान बचाने के लिए भारत आना चाहती हैं।
लगा रहे मदद की गुहार
कोरोना काल से लेकर अलग-अलग समय पर कोई मुसीबत आने पर सोनू सूद अक्सर ही लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कोरोना काल के समय लाखों लोगों की सहायता की थीं, जिसके बाद उन्हें उनके फैंस 'गरीबों का मसीहा' के नाम से भी बुलाने लगे। अब जब बांग्लादेश में अस्थिरता आई है और वहां रह रहे भारतीयों और हिंदुओं की जान खतरे में हैं, तो ऐसे में एक्टर ने उनकी लोगों से मदद की गुहार लगाई है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के साथ 'फतेह' नाम की एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। मूवी अगले साल 10 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 6 August 2024 at 17:30 IST