अपडेटेड 29 December 2024 at 07:42 IST
जब सोनू सूद को दिया गया मुख्यमंत्री बनने का ऑफर, एक्टर ने इस वजह से ठुकराया, बोले- डर गया था...
Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने खुलासा किया है कि उन्हें पॉलिटिक्स में मुख्यमंत्री समेत कई बड़े पदों के ऑफर मिल चुके हैं। हालांकि, उन्होंने सब ठुकरा दिए।
Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भले ही फिल्मों में विलेन के किरदारों से मशहूर हुए हो लेकिन असल जिंदगी में वो हीरो हैं। कोविड महामारी के दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए जो कदम उठाए हैं, उनकी तारीफ आज भी हो रही है। फैंस ने उन्हें मसीहा का टैग भी दिया। अब एक्टर ने खुलासा किया है कि कैसे उन्हें पॉलिटिक्स में मुख्यमंत्री समेत कई बड़े पदों के ऑफर मिल चुके हैं।
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम सोनू सूद को उनके मानवीय कार्यों के लिए सम्मानित भी कर चुका है। इसके अलावा, एक्टर को सरकार की तरफ से भी सम्मान मिल चुका है। राजनीति में भी उन्हें आकर्षक ऑफर दिए जा चुके हैं।
जब सोनू सूद को दिया गया मुख्यमंत्री बनने का ऑफर
सोनू सूद ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि राजनीतिक दलों ने उनसे संपर्क किया था। इन पार्टियों ने उन्हें मुख्यमंत्री सहित कई पदों की पेशकश की और उनसे चुनाव नहीं लड़ने का भी वादा किया गया था।
सोनू सूद के मुताबिक, "मुझे मुख्यमंत्री पद की भी पेशकश की गई थी। जब मैंने इसे ठुकरा दिया तो उन्होंने कहा कि 'उपमुख्यमंत्री क्यों नहीं?' ये ऑफर देने के पीछे देश के कुछ सबसे प्रभावशाली लोग थे, जिनमें राज्यसभा की सीट भी शामिल थी। उन्होंने कहा, 'आप बस हमारे साथ जुड़ जाएं, आपको चुनाव लड़ने की भी जरूरत नहीं है, बस हमारे साथ रहें'।"
उन्होंने आगे कहा- “जैसे-जैसे आप उठते हैं, हवा पतली होती जाती है, और आपके पास कम ऑक्सीजन होती है। आप ऊपर जा सकते हैं, लेकिन सवाल यह है कि आप वहां कितने समय तक रह सकते हैं?"
सोनू सूद ने क्यों ठुकराया सीएम बनने का ऑफर?
जब सोनू सूद से पूछा गया कि उन्होंने ऑफर क्यों ठुकरा दिया तो एक्टर ने कहा कि लोगों की सेवा करने के लिए किसी को सत्ता में रहने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “कई लोगों के लिए राजनीति का मतलब पैसा या सत्ता हासिल करना है। इनमें से किसी भी चीज में मेरी रुचि नहीं है। मैं पहले से ही अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहा हूं, बिना किसी को जवाब दिए। अगर मैं राजनीति में होता, तो मैं किसी के प्रति जवाबदेह होता, जिससे मुझे डर लगता है। मुझे बिना किसी शर्त के दूसरों की मदद करने की आजादी पसंद है”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 December 2024 at 07:42 IST