अपडेटेड 31 December 2024 at 21:24 IST
नए साल का जश्न मनाने विदेशी ग्रामीण इलाके में पहुंची सोनम कपूर, दिखाई खास झलक
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर नए साल का जश्न खास अंदाज में मनाने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री न्यू ईयर पर परिवार और बढ़िया खाने के साथ विदेशी ग्रामीण इलाके में बिता रही हैं, जिसकी झलक उन्होंने दिखाई।
Sonam Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर नए साल का जश्न खास अंदाज में मनाने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री न्यू ईयर पर परिवार और बढ़िया खाने के साथ विदेशी ग्रामीण इलाके में बिता रही हैं, जिसकी झलक उन्होंने दिखाई। पिछली बार मूवी ‘ब्लाइंड’ में नजर आईं सोनम कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ कनेक्ट रहने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देतीं।
सोनम ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह खाने के टेबल के पास बैठी हैं। दूसरी तस्वीर में बहन रिया कपूर के साथ पोज देती नजर आईं। रिया ने भी कई तस्वीरें अपने पेज पर शेयर कीं। सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री अपकमिंग फिल्म ‘बैटल फॉर बिटोरा’ में दिखाई देंगी। फिल्म अनुजा चौहान की इसी नाम की किताब पर आधारित है। साल 2010 में पब्लिश उपन्यास पर बन रही फिल्म में सोनम कपूर लीड रोल में दिखाई देंगी।
जानकारी के अनुसार, सोनम की बहन रिया कपूर ने पुस्तक के फिल्म अधिकार हासिल कर लिए हैं और इस प्रोजेक्ट का निर्माण अनिल कपूर फिल्म्स कंपनी बैनर करेगा। फिल्म एक एनीमेशन स्पेशलिस्ट की कहानी बताती नजर आएंगी। फिल्म से जुड़े अपडेट्स को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट आने बाकी हैं।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 31 December 2024 at 21:24 IST