अपडेटेड 10 June 2023 at 21:26 IST

...तो क्या मुश्किल में है नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी? सामने आई वजह

Singer नेहा कक्कड़ ने हाल में ही अपने जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें उनके परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल थे।

Neaha Kakkar with Rohanpreet (Photo- Instagram) | Image: self

Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Marriage in Trouble: देश की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहन प्रीत के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है अभी 6 जून को ही उनका जन्मदिन था। उन्होंने अपने जन्मदिन को बहुत ही धूमधाम से मनाया था। इस दिन नेहा ने अपने परिवार और दोस्तों के लिए पार्टी दी थी इस दौरान उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। 

नेहा ने 4 दिन पहले ही 6 जून को अपना जन्मदिन मनाया था। उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर परिवार से लेकर फैंस तक ने खूब प्यार लुटाया। नेहा कक्कड़ ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थीं। अभी हाल में ही नेहा की मैरीड लाइफ को लेकर वो चर्चा में आई हैं। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि नेहा और उनके पति रोहनप्रीत के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 

2020 में हुई थी नेहा और रोहनप्रीत की शादी 

24 अक्टूबर 2020 में नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह से में शादी की थी। इस शादी में नेहा का परिवार और उनके कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे। नेहा और रोहनप्रीत की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में एक म्यूजिक अलबम की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस मुलाकात के दौरान रोहनप्रीत सिंगर नेहा कक्कड़ से काफी प्रभावित हुए थे जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं। 

रोहनप्रीत ने किया था नेहा को प्रपोज

कपल एक दूसरे को पसंद तो करने लगे थे लेकिन प्रपोज पहले कौन करे ये तय नहीं हो पा रहा था। एक दिन ऐसे में रोहनप्रीत सिंह ने नशे में नेहा को प्रपोज कर दिया। पहले तो नेहा ने इसे सीरीयसली नहीं लिया लेकिन जब रोहनप्रीत सिंह ने नेहा की मम्मी से नेहा का हाथ मांगा तो नेहा ने भी हामी भर दी थी। ये कपल काफी रोमांटिक था ऐसा उनकी सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीरों से पता चलता था। 

दोनों ने शेयर की थी लिपलॉक की फोटो

नेहा और रोहनप्रीत ने एक बार लिपलॉक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके लिए लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। ऐसे में नेहा ने जब हाल में ही अपना 36वां जन्मदिन मनाया तो सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर कीं। इन तस्वीरों में नेहा की फैमिली के लोग और उनके दोस्त तो नजर आ रहे हैं लेकिन रोहनप्रीत ऐसे मौके पर तस्वीरों से गायब हैं। ऐसे में रोहनप्रीत का गायब रहना बड़ा सवाल खड़ा करता है कि कहीं इस कपल के रिलेशंस में कोई खटपट तो नहीं चल रही है। 

यह भी पढ़ेंः कन्हैया के लिए तेज प्रताप का 'वैष्णव अवतार',सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 10 June 2023 at 21:17 IST