अपडेटेड 13 April 2025 at 11:06 IST

'मल्लिका शेरावत के ब्रेस्ट में सिलिकॉन...',मर्डर गर्ल को लेकर एक्ट्रेस अदिति ने कह दी थी ऐसी बात, हैरान रह गए रणदीप; VIDEO

वायरल वीडियो में अदिति कहती दिख रही हैं कि मैं मानती हूं कि सेक्सुअलिटी से बढ़कर भी बहुत कुछ होता है। मुझे लगता है कि आपकी आत्मा में स्टील की जरूरत होती है...

Follow :  
×

Share


Mallika Sherawat-Aditi Rao Hydari | Image: Instagram

Aditi Rao Hydari Viral Video: बॉलीवुड के कई सितारे अपने बोल्ड स्टेटमेंट के चलते सुर्खियां बटोरते रहते हैं। कई बार सेलेब्स कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिनको लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो जाता है। ऐसा ही एक कमेंट मल्लिका शेरावत को लेकर अदिति राव हैदरी ने किया था, जिस पर बवाल खड़ा हो गया। अदिति ने मल्लिका को लेकर ऐसा कुछ कह दिया था, जिसे सुन वहां मौजूद रणदीप हुड्डा भी हक्के-बक्के रह गए। अदिति के पुराने बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है।

इमरान हाशमी के साथ 'मर्डर' फिल्म कर मल्लिका शेरावत ने खूब नाम कमाया था। फिल्म में दोनों के बोल्ड सीन खूब चर्चाओं में रहे थे। फिल्म हिट हुई तब भी मल्लिका को मर्डर फ्रेंचाइजी के बाकी दो पार्ट्स में नहीं लिया गया। मर्डर 2 में इमरान हाशमी के साथ जैकलीन फर्नांडीस नजर आईं। तो फिल्म के तीसरे पार्ट में रणदीप हुड्डा के साथ अदिति राव हैदरी और सारा लॉरेन दिखाई दी थीं।

अदिति के बोल्ड कमेंट का पुराना वीडियो VIRAL

अदिति राव हैदरी का जो पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, वो मर्डर 3 के प्रमोशन के समय का ही लग रहा है। एक इवेंट में एक्ट्रेस अपने को स्टार रणदीप हुड्डा और सारा लॉरेन के साथ बैठी दिख रही हैं। इस दौरान जब उनसे मल्लिका शेरावत को लेकर सवाल किया जाता है, तो वो ऐसा जवाब देती हैं जो हर किसी को चौंका देता है। वायरल वीडियो में अदिति कहती नजर आ रही हैं, "मैं मानती हूं कि सेक्सुअलिटी से बढ़कर भी बहुत कुछ होता है। मुझे लगता है कि आपकी आत्मा में स्टील की जरूरत होती है न कि सीने में सिलिकॉन की।"

सुन हक्के-बक्के रह गए थे रणदीप हुड्डा

अदिति के इस बोल्ड स्टेटमेंट को सुन रणदीप हुड्डा हैरान हो जाते हैं। वो उनसे पूछते हैं, "स्टील कहां?" इसके बाद एक्ट्रेस अपने बयान को दोहराती हैं। अदिति आगे यही भी कहती हैं कि मैं सच में मानती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि अपने दम पर खड़े होने और एक रास्ता चुनने... उस रास्ते पर विश्वास करने के लि एक पहलू से कहीं ज्यादा की जरूरत होती है। हमारी फिल्म की जीत यह है कि यह सिर्फ उससे कहीं ज्यादा है। इसमें सेक्सुअलिटी है, लेकिन यह इसलिए है क्योंकि हम इसे चाहते हैं, इसलिए नहीं कि कोई और हमसे इसके लिए कह रहा है।"

Aditi Rao's reply when she was asked about Mallika Sherawat......

u/Secret-Attitude3672
BollyBlindsNGossip

अदिति के कमेंट पर भड़के लोग

रेडिट पर अदिति राव हैदरी के बयान वाले पुराने वीडियो को एक यूजर ने शेयर किया, जिसके पर लोग जमकर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "मैडम ने अपना पूरा चेहरा बदल दिया है। मल्लिका शेरावत कमाल शानदार हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग बेहतरीन हैं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "किसी ने सच ही सचा एक औरत ही औरत की दुश्मन होती है।"

यह भी पढ़ें: PR स्टंट, नाराजगी या कुछ और... सोनू कक्कड़ ने नेहा-टोनी से रिश्ता तोड़ने के बाद किया ऐसा, लोग उठाने लगे सवाल



 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 April 2025 at 11:06 IST