अपडेटेड 31 March 2025 at 22:03 IST
Sikandar Day 2: सलमान खान को मिला ईद का फायदा या दोबारा फिरा उम्मीदों पर पानी, क्या कहते हैं अर्ली ट्रेंड?
Sikandar Box Office Day 2 (Early Estimates): सलमान खान की ‘सिकंदर’ 30 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में बुरी तरह फेल हो गई।
Sikandar Box Office Collection Day 2 (Early Estimates): सलमान खान की ईदी ‘सिकंदर’ ने फैंस को खुश कम और मायूस ज्यादा कर दिया है। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस एक्शन फिल्म को नेटिजंस “कॉमेडी फिल्म” ज्यादा बता रहे हैं। इन खराब रिव्यू का असर अब ‘सिकंदर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने के लिए मिल रहा है।
फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में बुरी तरह फेल हो गई। सलमान और रश्मिका मंदाना की फिल्म को लोगों से इतना खराब रिस्पॉन्स मिल रहा है कि ईद का त्योहार भी उसकी लाज नहीं बचा पा रहा।
सलमान खान की ‘सिकंदर’ का ईद पर भी नहीं चला जादू!
सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 26 करोड़ रुपये की धीमी ओपनिंग की थी। सलमान खान का स्टारडम और फिल्म की हाइप देखते हुए ये नंबर काफी कम हैं जिन्हें देख मेकर्स को भी करारा झटका जरूर लगा होगा। ऐसे में उन्हें ईद से काफी उम्मीदें थीं लेकिन अबतक सामने आए आंकड़ों से इन उम्मीदों पर भी पानी फिरता दिख रहा है।
Sacnilk द्वारा दिए गए शुरुआती आंकड़ों की माने तो, 31 मार्च यानि दूसरे दिन फिल्म ‘सिकंदर’ की सुबह करीब 8.6% ऑक्यूपेंसी थी। फिर दोपहर आते आते उसकी ऑक्यूपेंसी बढ़कर 26% हो गई और शाम के शो तक 31% थी। बता दें कि ये नंबर काफी कम और निराशाजनक हैं।
अर्ली ट्रेंड के हिसाब से, सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने रिलीज के बाद दूसरे दिन यानि पहले सोमवार को अबतक करीब 24.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, अभी रात बाकी है और कमाई का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। दो दिनों के बाद भी ‘सिकंदर’ मुश्किल से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाई है।
‘सिकंदर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर क्यों उठे सवाल?
बता दें कि सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि डिस्ट्रीब्यूटर कई जगह “हाउसफुल” का बोर्ड दिखा रहे हैं लेकिन असलियत में “सिनेमाघर खाली पड़े” हैं। काफी कम लोग ‘सिकंदर’ देखने के लिए टिकट खरीद रहे हैं लेकिन मेकर्स का कहना है कि एडवांस बुकिंग में ही इसने धड़ाधड़ टिकट बेच डाले थे।
एक फैन का भी वीडियो सामने आया है जिसमें वो 1.7 लाख रुपए की टिकट को फ्री में बांट रहा है। नेटिजंस का कहना है कि “इस कथित फैन को सलमान की टीम ने काम पर लगाया है कि ताकि उनके स्टारडम को फिर से जमाया जा सके”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 21:35 IST