अपडेटेड 20 January 2024 at 07:31 IST
Hrithik Roshan की Fighter से पाकिस्तानियों को लगी मिर्ची, उठाए सवाल तो डायरेक्टर ने दिया करारा जवाब
Pak Celebs on Fighter: हानिया आमिर और अदनान सिद्दीकी जैसे मशहूर पाकिस्तानी कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड फिल्म ‘फाइटर’ की आलोचना की है।
Pak Celebs on Fighter: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर भारतीय वायु सेना एयर स्ट्राइक कर देती है। जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, पड़ोसी मुल्क के कुछ कलाकारों ने आलोचना करना शुरू कर दिया जिसका डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
हानिया आमिर (Hania Aamir) और अदनान सिद्दीकी (Adnan Siddiqui) जैसे मशहूर पाकिस्तानी कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड फिल्म ‘फाइटर’ की आलोचना की है।
सिद्धार्थ आनंद ने पाक कलाकारों को दिया जवाब
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कलाकारों के पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिसपर रिएक्ट करने से आनंद खुद को रोक नहीं पाए। एक ट्वीट में लिखा था कि कैसे खुद हानिया ने एक भारत-विरोधी फिल्म में काम किया है। अगर ऐसी फिल्मों से भारतीयों को कोई दिक्कत नहीं है तो पाकिस्तानी कलाकारों को क्यों इतना फर्क पड़ रहा है। इस ट्वीट पर सिद्धार्थ ने सोचने वाली इमोजी के जरिए रिएक्ट किया।
सोशल मीडिया यूजर्स लगातार हानिया आमिर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें याद दिला रहे हैं कि कैसे उन्होंने 2018 की फिल्म ‘परवाज है जुनून’ में काम किया था जो एंटी-इंडिया एयर फोर्स मूवी थी। ट्वीट में लिखा था कि इस फिल्म में इंडियन एयर फोर्स को विलन के रूप में दिखाया गया था। इस पर रिप्लाई करते हुए सिद्धार्थ आनंद ने लिखा- ‘ओह’।
‘फाइटर’ पर क्या बोले पाक कलाकार?
हानिया आमिर ने ट्रेलर रिलीज होने के बाद इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि ‘ऐसे समय में भी कुछ कलाकार दोनों देशों के बीच दरार पैदा कर रहे हैं जबकि वे जानते हैं कि सिनेमा में कितनी ताकत होती है। कला को सांस लेने दें’। वहीं अदनान सिद्दीकी ने फिल्म का नाम लिए बिना कहा कि ‘कभी प्यार के लिए जश्न मनाता था, लेकिन अब बॉलीवुड नफरत से भरी कहानियां गढ़ता है, हमें खलनायक के रूप में दिखाता है’।
वहीं जारा नूर अब्बास ने पूछा कि “क्या आप लोग वही झूठी बकवास बेचते-बेचते थक नहीं गए?! बड़े हो जाओ दोस्तों! दुनिया आगे बढ़ रही है और परिपक्व हो रही है लेकिन आप नफरत की यह सस्ती कहानी क्यों बेचना चाहते हैं? शांति को भी बढ़ावा दे सकते थे”।
कब रिलीज होगी ‘फाइटर’?
‘फाइटर’ में दीपिका और ऋतिक के अलावा, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, आशुतोष राणा और संजीदा शेख भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है जो 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 January 2024 at 07:27 IST