अपडेटेड 6 September 2021 at 20:25 IST
‘शुद्ध देसी रोमांस’ के 8 साल हुए पूरे, परिणीति चोपड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत और ऋषि कपूर को किया याद
दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ ने अपने 8 साल पूरे कर लिए है। इस मौके पर अभिनेत्री ने फिल्म से जुड़ी कुछ यादें फैंस के साथ शेयर की हैं।
दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) स्टारर फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ (Shuddh Desi Romance) ने अपने 8 साल पूरे कर लिए है। इस मौके पर अभिनेत्री ने फिल्म से जुड़ी कुछ यादें फैंस के साथ शेयर की हैं। साथ ही अपने को-स्टार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए भावनात्मक श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा उन्होंने सुपरस्टार दिवगंत ऋषि कपूर को भी याद किया। ये फिल्म सुशांत- परिणीति की पहली और आखिरी फिल्म थी, जिसकी वजह से दोनों ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई थी और दर्शकों का दिल जीता था।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को मुंबई में निधन हो गया और उन्हें आखिरी बार 2020 में रोमांटिक ड्रामा ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) में देखा गया था।
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार यानि 6 सितंबर को अपनी 2013 की फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के 8 साल पूरे होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। एक पोस्ट करते हुए उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान दी गई BTS (BTS clip) वीडियो की छोटी से क्लिप शेयर की है। जिसमें उनके साथ शूटिंग के दौरान दिवगंत ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और वाणी कपूर भी नजर आ रही है। पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, मिस यू Sush ! मिस यू ऋषि सर, आज आपको याद कर रही हूं।
मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) द्वारा निर्देशित , ‘शुद्ध देसी रोमांस’ 6 सितंबर, 2013 को रिलीज हुई थी। इसने देश में कुल ₹76 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट थी और 2013 के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की गई थी।
ये भी पढ़ें: संभावना सेठ के Vlog पर बवाल; सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- आपसे ये उम्मीद नहीं थी
फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ परिणीति चोपड़ा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया था। फिल्म को ‘शाम गुलाबी’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘तेरे मेरे बीच में क्या है’, जैसे खूबसूरत गानों से सजाया गया था।
Published By : Nisha Bharti
पब्लिश्ड 6 September 2021 at 20:25 IST