अपडेटेड 19 December 2024 at 23:12 IST

Shehnaaz Gill ने दिखाई 'इक कुड़ी' के पीछे की झलक, हर पल को बताया जादुई

अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ की रिलीज को लेकर उत्सुक ‘पंजाब की कैटरीना’ शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर फिल्म के पर्दे के पीछे की झलक (बीटीएस) शेयर की।

शहनाज गिल | Image: instagram

Shehnaaz Gill: अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ की रिलीज को लेकर उत्सुक ‘पंजाब की कैटरीना’ शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर फिल्म के पर्दे के पीछे की झलक (बीटीएस) शेयर की। शहनाज गिल ‘इक कुड़ी’ के साथ एक निर्माता के रूप में शुरुआत करने जा रही हैं। उन्होंने पर्दे के पीछे के रोमांचक पलों को इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसमें वह और फिल्म के अन्य कलाकार नजर आ रहे हैं।

इसके साथ उन्होंने लिखा, "लाइट्स, कैमरा और कभी खत्म न होने वाले वाइब्स! ‘इक कुड़ी’ के पर्दे के पीछे से, जहां हर फ्रेम एक कहानी है और हर पल जादुई है! फिल्म 13 जून को रिलीज हो रही है। इस सफर के लिए बने रहें!”

क्लिप को शेयर कर अभिनेत्री ने उसके बैकग्राउंड में दिलजीत दोसांझ का नया गाना ‘डॉन’ भी जोड़ा। वीडियो में गिल अपना मेकअप करवाती और रिहर्सल करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर शेयर करके अपने डेब्यू प्रोडक्शन की घोषणा की थी। पोस्टर साझा करते हुए शहनाज ने लिखा था, "हमारी फिल्म की घोषणा करते हुए दिल से खुश हूं, अमरजीत सिंह सरन द्वारा लिखित और निर्देशित ‘इक कुड़ी’ 13 जून 2025 को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है।

हाल ही में गिल ने घोषणा की थी कि वह अपनी नई पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के मुहूर्त इवेंट की तस्वीरें साझा की थी। एक फोटो में वह क्लैपरबोर्ड के साथ पोज देती, जबकि दूसरी में शूटिंग से पहले प्रार्थना करती नजर आई थीं। 

यह भी पढ़ें… Vijay संग 'थलपति 69' में नजर आएंगी Pooja Hegde, दिखाई शूटिंग की झलक

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 19 December 2024 at 23:12 IST