अपडेटेड 10 March 2024 at 14:28 IST
Shehnaaz Gill: 50 लाख दो, वर्ना आपकी बेटी को… एक्ट्रेस के पिता को पाकिस्तान से आया धमकी भरा कॉल!
Shehnaaz Gill Threat: बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है।
Shehnaaz Gill Threat: बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है। खबरों की माने तो शहनाज के पिता संतोख सिंह गिल (Santokh Singh Gill) को व्हाट्सएप पर एक कॉल आया था जिसमें उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और कॉलर ने धमकी दी कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वह उन्हें जान से मार देंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि ये कॉल पाकिस्तान से आया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को पाकिस्तानी नागरिक होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह गिल को जान से मारने की धमकी दी थी। शहनाज गिल का परिवार पंजाब के अमृतसर में रहता है। खबरों की माने तो जबसे संतोख को ये धमकी भरा कॉल आया है, तबसे उनके घर में तनाव का माहौल बना हुआ है।
शहनाज गिल के पिता को मिली जान से मारने की धमकी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिरौती मांगने वाले शख्स ने कहा था कि उसके पास संतोख सिंह और उनके परिवार के बारे में सारी जानकारी है कि वह कहां रहते हैं और क्या करते हैं। अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर आगे कहा कि शहनाज गिल ने बहुत पैसा कमाया है और अगर फिरौती नहीं दी गई तो वह पहले एक्ट्रेस और फिर उनके पिता को मार डालेगा। इतना ही नहीं, कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि उस पाकिस्तानी कॉलर ने फोन पर ये भी चेतानवी दी थी कि संतोख सिंह हिंदुओं का समर्थन करना बंद कर दें।
शहनाज गिल के पिता को पहले भी मिल चुकी है धमकी
दूसरी ओर, ब्यास थाने के SHO गुरविंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि इस मामले में उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलेगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब संतोख सिंह को धमकी मिली हो। दिसंबर 2021 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद संतोख पर कथित तौर पर दो लोगों ने हमला किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपनी कार के अंदर बैठे थे तभी दो अज्ञात हमलावर आए और उन पर गोली चला दी।
इसके बाद 2022 में भी संतोख को फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिली थी। वह फिर अमृतसर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंचे और कहा कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 March 2024 at 14:28 IST