अपडेटेड 1 May 2025 at 07:31 IST
Shehnaaz Gill: अक्षय तृतीया पर शहनाज ने खरीदी मर्सिडीज कार, नहीं रहा खुशी का ठिकाना, बोलीं- मेरी मेहनत के चार पहिये
Shehnaaz Gill Buys Mercedes-Benz GLS: शहनाज गिल ने शानदार सात-सीटर मर्सिडीज-बेंज GLS खरीदी है जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई।
Shehnaaz Gill Buys Mercedes-Benz GLS: पंजाबी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल ने हाल ही में अपना एक सपना पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी ड्रीम कार खरीद ली है। उन्होंने शानदार सात-सीटर मर्सिडीज-बेंज GLS खरीदी है जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई।
हौसला रख स्टार ने 30 अप्रैल 2025 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वो शोरूम में अपनी कार रिसीव करती नजर आ रही हैं। शहनाज के चेहरे पर अपनी मेहनत के पैसों से कार खरीदने की खुशी साफ झलक रही थी।
शहनाज गिल ने खरीदी मर्सिडीज-बेंज GLS
इस दौरान, शहनाज गिल ने वाइट टॉप और ब्लू डेनिम जीन्स पहन रखी थी। उनकी कार के पास बैलून से डेकोरेशन हो रखी थी। एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज गिल ने मर्सिडीज-बेंज GLS खरीदी है, जिसकी कीमत 1.34 - 1.39 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है।
बिग बॉस फेम शहनाज ने जो तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं, उनमें वो अपनी गाड़ी पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर पूजा करती नजर आ रही हैं। वो नारियल भी फोड़ती हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “ड्रीम से ड्राइववे तक, मेरे सपनों के अब चार पहिये हैं। सच में खुद को धन्य महसूस कर रही हूं। वाहेगुरु तेरा शुक्र है”।
फैंस अब लगातार शहनाज के पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें नई गाड़ी की बधाई दे रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘आप दुनिया की सारी खुशियां डिजर्ब करती हो’ तो दूसरा लिखता है- ‘मुबारक हो, आपके अंदर का बच्चा खिल उठा है’। एक ने लिखा- ‘आपकी मेहनत रंग लाई, बधाई हो’।
शहनाज गिल का करियर
बता दें कि शहनाज गिल 2016 से पंजाबी इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस काम कर रही हैं। कुछ हिट पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग करने और हिट गाने देने के बावजूद, उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ में आने के बाद दुनियाभर में पहचान हासिल की। इसके बाद, उन्होंने पंजाबी मूवी ‘हौसला रख’ की। फिर 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। बाद में वो ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 May 2025 at 07:31 IST