अपडेटेड 3 January 2024 at 14:49 IST

Shehnaaz Gill ने शेयर किया नए सॉन्ग का पोस्टर, Guru Randhawa को साथ देख फैंस बोले 'प्यारी जोड़ी'

Shehnaaz Gill and Guru Randhawa: हाल ही में शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिस पर उनके फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

Follow :  
×

Share


शहनाज गिल और गुरु रंधावा का नया गाना | Image: shehnaazgill/Instagram

Shehnaaz Gill and Guru Randhawa: बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी बेहतरीन एक्टिंग, सिंगिंग के साथ-साथ खूबसूरती और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है। अब हाल ही में शहनाज ने अपनी एक पोस्ट से हर किसी का ध्यान खींच लिया है। उनकी इस पोस्ट में एक्ट्रेस के साथ सिंगर गुरु रंधावा नजर आ रहे हैं।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • शहनाज की पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन
  • पोस्ट में गुरु रंधावा भी आए नजर
  • फैंस को खूब भा रही है शहनाज-गुरु की जोड़ी

शहनाज की ये पोस्ट उनके अपकमिंग सॉन्ग का पोस्टर है, जिसे उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। पोस्टर के अनुसार शहनाज और गुरु रंधावा के इस नए सॉन्ग का नाम 'सनराइज' है और इसका फुल वीडियो इसी साल 8 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। पोस्टर में शहनाज और गुरु काफी करीब नजर आ रहे हैं। दोनों को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं। 

शहनाज ने फैंस का किया शुक्रिया

वहीं, अपनी इस पोस्ट को शहनाज ने कैप्शन देते हुए लिखा, 'ये सिर्फ एक गाना नहीं है बल्कि एक खूबसूरत अहसास है जो हम एक साथ चैरिश करते हैं। इतने सारा प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मूनराइज के बाद हमेशा से सनराइज होता है।' इस पोस्ट को शहनाज और गुरु के फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं।

फैंस को पसंद आई शहनाज-गुरु की जोड़ी

शहनाज गिल और गुरु रंधावा के नए गाने की पोस्ट पर फैंस कर रहे कमेंट

इतन ही नहीं फैंस इस पोस्ट पर कमेंट कर शहनाज गिल और गुरु रंधावा की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं। इस जोड़ी की तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा, 'बेहतरीन गाना और प्यारी जोड़ी।' वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'क्यूट।' इसके अलावा एक फैन ने दोनों सितारों के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए लिखा, 'सच में मैं आपके (शहनाज गिल) और गुरु को साथ देखने का इंतजार नहीं कर सकती... मैं इसे (गाने को) बार-बार सुनूंगी।'

बता दें कि शहनाज गिल और गुरु रंधावा को कई बार एक साथ देखा जा चुका है, ऐसे में फैंस को लगता है कि ये दोनों स्टार्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में शहनाज या गुरु ने किसी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। बहरहाल, फैंस उनके इस अपकिंग म्यूजिक वीडियो के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : Ananya Panday और Aditya Roy Kapur ने साथ सेलिब्रेट किया New Year, फोटो वायरल
 

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 3 January 2024 at 12:08 IST