अपडेटेड 10 November 2021 at 21:39 IST

शेफाली शाह ने गुजरात में अपना 'जलसा' रेस्टोरेंट किया लॉन्च, नई रेसिपी ट्राइ करते हुए शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शेफाली शाह एक्टिंग करियर में मुकाम हासिल करने के बाद अब बिजनेस जगत में किस्मत आजमा रही हैं।

Follow :  
×

Share


| Image: self

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शेफाली शाह (Shefali Shah) एक्टिंग करियर में मुकाम हासिल करने के बाद अब बिजनेस जगत में किस्मत आजमा रही हैं। खाने-पीने की शौकीन अभिनेत्री अपना रेस्टोरेंट खोलने के लिए तैयार है।  उन्होंने अपने रेस्टोरेंट का नाम ‘जलसा’ (Restaurant 'Jalsa') रखा है। जो कि मॉडर्न आर्ट इंटीरियर डिजाइन के साथ पूरी तरह तैयार हैं। ये रेस्टोरेंट जल्द ही गुजरात के अहमदाबाद में खोला जाएग। रेस्टोरेंट का  80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, और जल्द ही इसका उद्घाटन भी किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें : जानें कौन हैं पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे? मारपीट के आरोप में हुए गिरफ्तार

‘दिल धड़कने दो’ स्टार शेफाली ने कथित तौर पर नेहा बस्सी के साथ पार्टनरशिप पर रेस्टोरेंट खोला है। जो कि खुद दशकों से रेस्टोरेंट और हॉस्पिटलिटी के कामों पर नाम कमा रही हैं।  शेफाली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस और फॉलोवर्स को अपने अपकमिंग रेस्टोरेंट की एक झलक दी है। उन्होंने तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की और रेस्टोरेंट के लिए अपने उत्साह को साझा करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है।

ये भी पढ़ें : कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका' का जबरदस्त प्रोमो आया सामने, वीडियो देख कर उड़ जाएंगे होश

‘दिल्ली क्राइम’ फेम शेफाली शाह ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें पोस्ट कीं, जहां उन्हें अपने रेस्टोरेंट के लिए बड़ी सी स्माइल देकर खाना बनाते देखा जा सकता है। जबकि दूसरी और तीसरी तस्वीर में उन्हें गुलाबी फूलों के साथ एक पेड़ की पेंटिंग करते हुए देखा जा सकता है। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "Something Cooking!!! 2 दिनों में परोसने के लिए तैयार!" सोशल मीडिया पर फैंस ये पोस्ट देखने के बाद अभिनेत्री को रेस्टोरेंट खोलने के लिए बधाई दे रहे हैं। 

इसके अलावा शेफाली शाह ने अपने रेस्टोरेंट का ‘जलसा’ नाम से एक इंस्टाग्राम पेज भी बना दिया है, जिसमें वो रेस्टोरेंट के  व्यंजनों, सजावट, कटलरी सहित अन्य चीजों कि फोटोज शेयर करती हैं। बता दें कि रेस्टोरेंट देखभाल शेफाली खुद ही करती हैं। उन्होंने रेस्टोरेंट इंटीरियर डिजाइन का आधा हिस्सा खुद ही पेंट किया है। जिसकी तस्वीरें भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद हैं। वहीं, अपनी खुद की रेसिपी शेयर करते हुए उन्होंने ‘जलसा’ के शेफ के साथ भी काम किया है।

(IMAGE FROM jalsa.lets.celebrate INSTAGRAM ACCOUNT)

ये भी पढ़ें :  VIDEO- नए अवतार में नजर आईं ट्विंकल खन्ना, फैमिली के साथ इस अंदाज में गाया गाना

Published By : Nisha Bharti

पब्लिश्ड 10 November 2021 at 21:39 IST