अपडेटेड 25 January 2024 at 14:27 IST
Shaitaan Teaser: अजय देवगन की 'शैतान' का खौफनाक टीजर रिलीज, खुद शेयर कर लिखा- 'एक खेल है, खेलोगे?'
Shaitaan Teaser Out: अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर आउट हो चुका है।
Shaitaan Teaser Out: एक्टर अजय देवगन बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। एक्शन-कॉमेडी फिल्मों के 'सिंघम' कहे जाने वाले अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म 'शैतान' को लेकर सुर्खियों में हैं। अजय देवगन के फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब है।
हालांकि, फैंस का ये इंतजार 'शैतान' के साथ अब जल्द ही खत्म होने वाला है। अजय की फिल्म 'शैतान' के दो पोस्टर्स रिलीज होने के बाद अब इस फिल्म का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर आउट हो चुका है। जिसे एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया है।
सांसें रोक देने वाला वॉइस ओवर
जी हां, अजय देवगन ने 'शैतान' का टीजर खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए शेयर किया है। बात करें टीजर की तो टीजर की शुरुआत में एक राक्षस की मूर्ति के दृश्य को दिखाया गया है, जिसमें पीछे वॉइस ओवर चलता है, इस टीजर में शैतान कहता है, 'कहते हैं ये पूरी दुनिया बहरी है, लेकिन सुनती सिर्फ मेरी है। काले से भी काला मैं, बहकाने का प्याला मैं, तंत्र से लेकर श्लोक का..मालिक हूं मैं नौ लोक का"।
एक खेल है, खेलोगे?
'शैतान' का ये टीजर 1 मिनट 36 सेकेंड का है। जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए हैं। वहीं, टीजर के साथ अजय देवगन ने चेतावनी देते हुए लिखा, 'वो पूछेगा तुमसे... एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना।' टीजर के साथ अजय का ये कैप्शन डराने पर मजबूर कर रहा है।
फिल्म में हैं आर माधवन और ज्योतिका
बता दें कि अजय देवगन के साथ-साथ इस फिल्म में आर माधवन और साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका भी नजर आएंगी। ये फिल्म तंत्रक-मंत्र और काली शक्तियों पर आधारित है। विकास बहल के निर्देशन में बनी ये फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बहरहाल, टीजर को देखने के बाद इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 25 January 2024 at 14:20 IST