अपडेटेड 21 September 2025 at 20:36 IST
जुबीन गर्ग के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ देख सीएम हिमंता का बड़ा फैसला, इस दिन होगा अंतिम संस्कार
Zubeen Garg Death: असम सरकार ने जुबीन गर्ग के निधन के मद्देनजर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की थी। इसे एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।
Zubeen Garg Death: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते समय निधन हो गया। सामने आई जानकारी की माने को, एक नौका से कूदने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें समुद्र से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अब उनके निधन पर राजकीय शोक एक दिन के लिए बढ़ाकर 23 सितंबर तक कर दिया गया है।
असम सरकार ने जुबीन गर्ग के निधन के मद्देनजर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की थी। सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने निर्देश दिया था कि 20 से 22 सितंबर 2025 तक राजकीय शोक घोषित किया जाए। अब इसे एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।
23 सितंबर को होगा जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि ‘या ली’ फेम सिंगर जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार 23 सितंबर को होगा। उन्हें शहर के बाहरी इलाके सोनापुर के कमरकुची में अंतिम विदाई दी जाएगी।
शनिवार को सिंगापुर में उनका पोस्टमार्टम हुआ और अब उनका पार्थिव शरीर गुवाहाटी पहुंच गया है। सिंगर के करोड़ों फैंस उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर के बाहर जमा हो गए हैं। सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया था कि जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर सोमवार तक गुवाहाटी के सरुसजाई में फैंस के श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रखा जाएगा।
जुबीन गर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट होगी सार्वजनिक
फिर बाद में लोगों की उमड़ी भीड़ देखने के बाद सीएम सरमा ने एक और ट्वीट कर लिखा- “ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे प्यारे जुबीन को आखिरी बार देखना चाहते हैं, और हम उनकी भावनाओं को गहराई से समझते हैं। भोगेश्वर बरुआ स्टेडियम आज पूरी रात जनता के लिए जुबीन को श्रद्धांजलि देने के लिए खुला रहेगा। कल भी, जुबीन का पार्थिव शरीर लोगों के दर्शन के लिए सरुसजाई में रखा जाएगा”।
सीएम सरमा ने ये भी कहा कि जुबीन का डेथ सर्टिफिकेट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 September 2025 at 20:36 IST