अपडेटेड 12 January 2026 at 21:11 IST

Dhurandhar से रातों-रात चमकी इस एक्ट्रेस की किस्मत, हाथ लगी बड़े डायरेक्टर की फिल्म, आयुष्मान खुराना आएंगे नजर

Saumya Tandon Next Film: सौम्या टंडन को हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' में रहमान डकैत की पत्नी उल्फत के रोल में देखा गया था। अब उन्होंने एक और बड़ी फिल्म साइन कर ली है।

Saumya Tandon | Image: instagram

Saumya Tandon Next Film: मशहूर एक्ट्रेस सौम्या टंडन को हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' में रहमान डकैत की पत्नी उल्फत के रोल में देखा गया था। फिल्म में उनका स्क्रीन टाइम भले ही कम हो लेकिन उनके दमदार परफॉर्मेंस ने इसे भी यादगार बना दिया। अब ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम एक्ट्रेस को एक और बड़ी बॉलीवुड फिल्म मिल गई है।

पिंकविला की रिपोर्ट की माने तो, सौम्या टंडन को सूरज बड़जात्या की आगामी फिल्म 'ये प्रेम मोल लिया' के लिए साइन कर लिया गया है। जी हां, इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और शरवरी अहम किरदार में नजर आएंगे।

सूरज बड़जात्या की फिल्म में नजर आएंगी सौम्या टंडन?

एंटरटेनमेंट पोर्टल ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि सौम्या टंडन का सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ये प्रेम मोल लिया' में बहुत ही अहम रोल होने वाला है। खबरों की माने तो, सौम्या ने इस फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। हालांकि, फैंस सौम्या टंडन को 'धुरंधर' के बाद एक और बॉलीवुड फिल्म में देखने के लिए काफी बेताब हो रहे हैं। अभी तक पता नहीं चल पाया है कि फिल्म 'ये प्रेम मोल लिया' में सौम्या का रोल क्या होने वाला है लेकिन ऐसा जरूर कहा जा रहा है कि उनका किरदार कहानी के लिए काफी अहम होगा। 

'धुरंधर' में छाईं सौम्या टंडन

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर केवल आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 'धुरंधर' का ही बोलबाला है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन लीड रोल में नजर आए। फिल्म ने बॉलीवुड में 800 करोड़ रुपये कमाकर एक नया माइलस्टोन सेट कर दिया है। फिल्म में सौम्या टंडन ने रहमान डकैत की पत्नी उल्फत का किरदार निभाया था। उनका पहला ही सीन एक ऐसी मां का था जो अपने बेटे की लाश देखने के लिए अस्पताल जाती है। उन्होंने जिस तरह इस मुश्किल सीन को संभाला, उसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें हो रही हैं।

ये भी पढे़ंः Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding: वरमाला से सात फेरों तक, नूपुर-स्टेबिन ने दिखाई हिंदू वेडिंग की झलक; कृति सेनन ने पकड़ी फूलों की चादर

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 January 2026 at 21:11 IST