अपडेटेड 26 October 2025 at 14:47 IST
‘खाने का एक निवाला खाया और फिर…’; सतीश शाह के मैनेजर ने बताया, लंच करते हुए अचानक कैसे बिगड़ी एक्टर की तबीयत
Satish Shah Death: मैनेजर रमेश कड़ातला ने सतीश शाह के आखिरी पलों को याद करते हुए खुलासा किया कि एक्टर का निधन कल लंच करते समय हुआ था।
Satish Shah Death: अपनी कॉमेडी से दशकों तक लोगों को हंसाने वाले एक्टर सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका 25 अक्टूबर को किडनी फेलियर के चलते निधन हो गया। उनके मैनेजर ने खुलासा किया है कि एक्टर लंच कर रहे थे जब अचानक उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी।
‘जाने भी दो यारों’ फेम सतीश शाह का शनिवार को मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वो 74 साल के थे। अब उनके मैनेजर रमेश कड़ातला ने ANI से बातचीत में बताया है कि आखिर मौत से पहले एक्टर क्या कर रहे थे और उन्हें कैसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
सतीश शाह के आखिरी पलों को मैनेजर ने किया याद
रमेश कड़ातला ने सतीश शाह के आखिरी पलों को याद करते हुए खुलासा किया कि एक्टर का निधन कल लंच करते समय हुआ था। उन्होंने खाना खाते-खाते एक निवाला खाया और बेहोश होकर गिर पड़े। फिर एंबुलेंस लाने में आधा घंटा लगा। अस्पताल जाने पर डॉक्टर ने डिक्लेयर किया कि वो नहीं रहे।
इतना ही नहीं, रमेश ने आगे ये भी बताया कि सतीश शाह का 16 जून को कोलकाता में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उनके मुताबिक, “उसके बाद सब कुछ नॉर्मल था। थोड़ा यूरिनरी इंफेक्शन था, लेकिन एंटीबायोटिक्स शुरू हो गई थीं।”
‘बड़े दिल वाले कलाकार थे सतीश शाह’
उस समय सतीश शाह के साथ उनके पड़ोसी अनूप भी मौजूद थे। उन्होंने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ फेम एक्टर को एक दयालु और विनम्र व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा- “जैसे ही रमेश ने मुझे बुलाया, मैं वहां चला गया। सतीश काका के लिए मदद चालू की। हम उनको सही करने के लिए कोशिश करते रहे। वो बहुत अच्छे इंसान थे - बड़े दिल वाले कलाकार थे। जिस-जिस को बुलाया था, वो अपना काम छोड़कर तुरंत चले आए।”
सामने आई जानकारी की माने तो, सतीश शाह की तबीयत खराब होने के बाद तुरंत मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल एवं चिकित्सा अनुसंधान केंद्र से एंबुलेंस बुलाई गई जहां उन्हें अस्पताल पहुंचने तक लगातार सीपीआर दिया गया। हालांकि, मेडिकल टीम की लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 October 2025 at 14:47 IST