अपडेटेड 25 October 2025 at 18:01 IST

'लाश' बनकर लोगों को हंसाया, एक ही सीरियल में निभाए 55 किरदार लेकिन ताउम्र खलती रही संतान की कमी... सतीश शाह के निधन ने सबको रुलाया

अपनी कॉमेडी से सभी हो हंसाने वाले मशहूर बॉलीवुड एक्‍टर सतीश शाह शनिवार 25 अक्टूबर को सबको रुला कर चले गए। 74 साल की उम्र में उन्‍होंने आखिरी सांस ली।

'लाश' बनकर लोगों को हंसाया, एक ही सीरियल में निभाए 55 किरदार लेकिन ताउम्र खलती रही संतान की कमी... सतीश शाह के निधन ने सबको रुलाया | Image: X

Satish Shah Death: अपनी कॉमेडी से सभी हो हंसाने वाले मशहूर बॉलीवुड एक्‍टर सतीश शाह शनिवार 25 अक्टूबर को सबको रुला कर चले गए। 74 साल की उम्र में उन्‍होंने आखिरी सांस ली। वो किडनी की बीमारी से ग्रसित थे और मुंबई के एक अस्‍पताल में दोपहर करीब 2:30 बजे उनका निधन हुआ।  इस बात की पुष्टि मशहूर प्रोड्यूसर और IFTDA के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने की।

सतीश शाह किसी पहचान के मोहताज नहीं थे। वह अपनी कॉमेडी से लोगों के दिल को जीतने का हुनर बेहतर तरीके से जानते थे। इसका सबसे बड़ा उदाहरण 1983 में आई फिल्‍म दो यारों है। कुंदन शाह की कुंदन शाह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सतीश शाह ने अफसर डिमेलो की भूमिका निभाई थी, जिनकी मौत कुछ ही सीन के बाद हो जाती है। हालांकि, उनकी लाश पूरी फिल्म में अहम भूमिका निभाती है। इस फिल्म में सतीश शाह ने मुर्दे का किरदार निभाकर जान फूंक दी थी। दरअसल, उन्होंने बिना किसी एक्सप्रेशन के अपने किरदार को इतनी आसानी से निभा दिया कि वह मिसाल बन गया।

करीब 250 बॉलीवुड फिल्‍मों में किया काम

सतीश शाह ने अपने एक्टिंग करियर में करीब 250 फिल्मों (हिंदी-मराठी) में काम किया। उनके आइकॉनिक किरदारों में साराभाई वर्सेस साराभाई का इंद्रवदन भी शुमार है। यह किरदार इतना मशहूर हुआ कि फैंस उन्हें असल जिंदगी में भी इंद्रवदन के नाम से बुलाने लगे। इसके अलावा वह दूरदर्शन के कार्यक्रम ऑल द बेस्ट और नहले पे दहला में भी नजर आए। बता दें कि सतीश ने मैं हूं ना, कल हो ना हो, फना, ओम शांति ओम और हम आपके हैं कौन समेत तमाम फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया।



एक ही सीरियल में निभाए 55 किरदार, बनाया रिकॉर्ड

आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि सतीश शाह ने एक ही सीरियल में 55 किरदार निभाए थे, जो आज भी एक रिकॉर्ड है। साल 1982 के एशियन गेम्स के बाद टीवी की दुनिया काफी रंगीन हो गई थी। उस दौरान निर्देशक कुंदन शाह ने सीरियल 'ये जो है जिंदगी' बनाया, इसमें सतीश शाह ने एक साथ में 55 किरदार निभाए थे।

इन हिट फिल्‍मों में सतीश शाह ने किया था काम

  • बलवान
  • जान हथेली पर
  • मालामाल
  • घर घर की कहानी
  • भगवान दादा
  • खोज
  • थानेदार
  • नरसिम्हा
  • बाजी
  • दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
  • जुड़वा
  • मैं हूं ना
  • कल हो ना हो
  • फना
  • ओम शांति ओम
  • हम आपके हैं कौन
     

ये थी सतीश शाह की आखिरी फिल्‍म

सतीश शाह आखिर बार 2014 में आई फिल्म हमशक्ल्स में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने खुद को देखा और तुरंत एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने एक इटंरव्यू में बताया था- 'हमशक्ल्स में मैंने जिस तरह का रोल किया, उससे मैं संतुष्ट नहीं था। फिल्म रिलीज के बाद जब खुद को स्क्रीन पर देखा तो अच्छा फील हुआ और उसी वक्त फैसला किया कि एक्टिंग छोड़ दूंगा'।

दो बार किया प्रपोज, तीसरी बार बनी बात फिर हुई सतीश शाह और मधु की शादी

सतीश शाह ने डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी। हालांकि इनकी कोई अपनी संतान नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात सिप्टा फिल्म फेस्टिवल के दौरान हुई थी। उन्हें मधु पसंद आ गई और उन्होंने तुरंत शादी का प्रपोजल रख दिया था। हालांकि मधु ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। जिससे एक्टर का दिल टूट गया था। लेकिन हार नहीं मानी थी। उन्होंने दोबारा फिर से प्रपोज किया लेकिन फिर से रिजेक्शन हाथ लगा था।

सतीश शाह ने मधु को तीसरी बार प्रपोज किया तो मधु ने उनसे अपने माता-पिता से मिलने को कहा क्योंकि वह अपने माता-पिता की इजाजत के बाद ही उनसे शादी करेंगी। सतीश को मधु के माता-पिता की रजामंदी लेने में थोड़ी दिक्कत हुई। हालांकि, इन्होंने उन्हें मना लिया और एक महीने के अंदर ही दोनों की सगाई हो गई। सगाई के आठ महीने बाद, 1972 में उनकी शादी हो गई थी।

इसे भी पढ़ें- फर्जी पोस्‍टमार्टम का प्रेशर, 5 महीने में कई बार रेप और हथेली पर लिखी हैवानियत की कहानी...लेडी डॉक्‍टर के सुसाइड से मचा हड़कंप

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 October 2025 at 18:01 IST