अपडेटेड 9 March 2023 at 15:47 IST
Satish Kaushik-Govinda की कॉमेडी Bollywood में थी हिट, इन फिल्मों ने मचाई धूम
सतीश कौशिक ने अपने करियर के दौरान 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
Satish Kaushik Movies: छोटे से गांव से निकलकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाने वाले एक्टर और फेमस डायरेक्टर सतीश कौशिक ने गुरुवार तड़के आखिरी सांस ली। बचपन से एक्टिंग का सपना देखने वाले सतीश कौशल ने काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया, जो हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता है। उन्होंने बतौर असिस्टेंड डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। बतौर डायरेक्टर भी कई फिल्मों में काम किया और अपनी आखिरी फिल्म की रिलीज के पहले ही एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
सतीश कौशिक ने अपने करियर के दौरान 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जिनमें कौशिक की यादगार फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'जाने भी दो यारो', 'उत्सव', 'सागर', 'राम लखन', 'स्वर्ग', 'जमाई राजा', 'अंदाज', 'साजन चले ससुराल', 'दीवाना मस्ताना', 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी', 'आंटी नंबर वन', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'आ अब लौट चलें', 'हसीना मान जाएगी', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'हद कर दी आपने', 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता', 'हम किसी से कम नहीं', 'अतिथि तुम कब जाओगे', 'उड़ता पंजाब 'और 'फन्ने खां' जैसी फिल्में शामिल हैं।
बतौर डायरेक्टर इन फिल्मों में किया काम
एक्टर ने जिन फिल्मों में बतौर डायरेक्टर काम किया उनमें 'मिलेंगे मिलेंगे', 'शादी से पहले', 'वादा', 'तेरे नाम', 'बधाई हो बधाई', 'मुझे कुछ कहना है', 'हमारा दिल आपके पास है', 'हम आपके दिल में रहते हैं', 'प्रेम', 'रूप की रानी चोरों का राजा' जैसी कई हिट फिल्में शामिल है। इसके अलावा कौशिक ने बतौर लेखक 'मिलेंगे मिलेंगे', 'शादी से पहले,' 'जाने भी दो यारों' जैसी फिल्में शामिल है।
गोविंद संग बॉक्स ऑफिस पर खूब मचाया धमाल
सतीश कौशिक ने वैसे तो कई एक्टर्स के साथ काम किया था, लेकिन एक्टर गोविंद के साथ उनकी खास बॉन्डिंग देखने को मिलती थी। गोविंदा और कौशिक की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचाती थी। हालांकि, इनकी जोड़ी कपल्स को भी काफी पसंद आती थी। यहीं वजह है कि इन्होंने साथ में 'स्वर्ग', 'बड़े मिया छोटे मिया', 'साजन चले ससुराल', 'आंटी नम्बर 1', 'हद कर दी आपने' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।
होली पर एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा
एक्टर ने 7 मार्च को मुंबई के जुहू में होली पार्टी अटेंड की थी। कौशिक ने अपने करीबियों और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ धमाकेदार होली सेलिब्रेशन पार्टी का जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने 7 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। पार्टी एंजॉय करने के बाद डायरेक्टर दिल्ली के लिए वापस रवाना हो गए थे। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पहुंचने के बाद से उनकी तबीयत थोड़ी खराब हो रही थी, जिसके बाद उन्हें Fortis हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन, देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 9 March 2023 at 15:47 IST