अपडेटेड 24 February 2024 at 10:39 IST
Sara Ali Khan: ढल गया दिन… जब रेट्रो लुक में छाईं एक्ट्रेस, फैंस को याद आ गईं 70s की ये अदाकारा
Sara Ali Khan: सारा अली खान ने रेट्रो लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देख फैंस को 70 के दशक की एक मशहूर अदाकारा याद आ गई हैं।
Sara Ali Khan Retro Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होकर पोस्ट करती हैं। वह आए दिन फैंस को अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट देती रहती हैं। इस बार, उन्होंने रेट्रो लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देख फैंस को 70 के दशक की एक मशहूर अदाकारा याद आ गई हैं।
अतरंगी रे फेम एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर काफी सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं जिनमें वह पूरी रेट्रो वाइब्स दे रही हैं। उन्होंने पिंक कलर की पोल्का डॉट वाली शिफोन साड़ी पहनी हुई है। वहीं इसी प्रिंट का उनका स्लीवलेस ब्लाउज भी है। हालांकि, फैंस की नजरें उनके हेयरस्टाइल पर रुक गईं जो 70 के दशक की हीरोइन जैसा बना हुआ था।
सारा अली खान का रेट्रो लुक मचा रहा धमाल
जैसे ही सारा अली खान ने ये तस्वीरें शेयर की, फैंस को उनकी दादी और लीजेंड्री अदाकारा शर्मिला टैगोर याद आ गईं। गौरतलब है कि सारा बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी हैं। जब उन्होंने रेट्रो लुक कैरी किया तो फैंस उनके और शर्मिला टैगोर के बीच कन्फ्यूज हो गए। सोशल मीडिया पर अब सारा और शर्मिला के लुक की तुलना की जा रही है। वहीं, फैंस का कहना है कि सारा को ये गुड लुक्स अपनी दादी से ही मिले हैं।
दादी शर्मिला टैगोर जैसा बनना चाहती हैं सारा अली खान
आपको बता दें कि खुद सारा अली खान ने भी इच्छा जताई है कि वह अपनी दादी शर्मिला टैगोर जैसा बनना चाहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें वह रेट्रो लुक में पोज देती नजर आ रही हैं। इसके साथ वह कैप्शन में लिखती हैं- ‘काश मैं बन सकती बड़ी अम्मा, ये है मेरी दिली तमन्ना’।
इस बीच, सारा ने सोशल मीडिया पर एक रील भी शेयर की है जिसमें वह बॉलीवुड अंदाज में बैडमिंटन खेलती दिख रही हैं। पीछे बैकग्राउंड में आइकॉनिक सॉन्ग ‘ढल गया दिन’ बज रहा है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘रियल Vs रील। BTS में है असली फील’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 February 2024 at 10:35 IST