अपडेटेड 18 May 2024 at 18:52 IST
सारा अली खान की हो चुकी है सगाई? जल्द करेंगी शादी! जानिए कौन होगा होने वाला दूल्हा?
Reddit पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सारा अली खान की सगाई और शादी को लेकर इस तरह के दावे किए जा रहे हैं।
Sara Ali Khan Wedding News: पटौखी खानदान की लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। वैसे तो सारा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करती हैं। फिर भी उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कोई न कोई खबर सुर्खियां बटोर ही लेती हैं। फिलहाल चर्चाएं हो रही हैं सारा अली खान की शादी की।
जी हां, खबरें है कि सारा अली खान ने सगाई कर ली है और वो बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने भी जा रही हैं। दूल्हा कौन होगा, इसको लेकर भी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं।
सारा की सगाई का दावा
दरअसल, रेडिट पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सारा अली खान की सगाई और शादी को लेकर इस तरह के दावे किए जा रहे हैं। वायरल पोस्ट में बताया गया है कि सारा ने एक अमीर बिजनेसमैन से सगाई कर ली है और वो इस साल के अंत तक शादी भी रचा लेंगी। वायरल पोस्ट की मानें तो सारा अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के बाद शादी की तैयारियों में जुट जाएंगी।
पोस्ट में क्या बताया गया?
पोस्ट में लिखा है, "मैं पहले भी यह कह चुका हूं, लेकिन किसी को इस पर भरोसा नहीं हुआ। उनकी सगाई हो चुकी है और दोनों साल के अंत तक शादी भी कर लेंगे। जल्द ही सारा 'मेट्रो इन दिनों' की शूटिंग खत्म करेंगी। उन्होंने कोई नई फिल्म साइन नहीं की। वो अपनी शादी की तैयारियों में जुट जाएंगी।"
परिवारवालों की भी रिश्ते को मंजूरी
इस पोस्ट में आगे यह भी दावा किया गया कि सारा जिस शख्स से सात फेरे लेने वाली हैं, वो उनसे बेहद प्यार करता है। सारा भी काफी खुश हैं। सारा के परिवारवालों ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी। मानो या न मानो, समय ही मेरी बातों को सही साबित करेगा। मैं सारा के लिए बहुत खुश हूं। नई यात्रा के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं सारा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 May 2024 at 18:42 IST