अपडेटेड 11 March 2025 at 12:53 IST
सारा अली खान ने भाई इब्राहिम से पूछा- तुम धमाका करना कब बंद करोगे?
फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान का हौसला बढ़ा रही हैं। सारा के भाई ने रोमांटिक एंटरटेनर 'नादानियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान का हौसला बढ़ा रही हैं। सारा के भाई ने रोमांटिक एंटरटेनर 'नादानियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। 'केदारनाथ' की अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे भाई से एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल पूछा।
अपनी इंस्टा स्टोरीज पर "नादानियां" के एक गाने की झलक डालते हुए सारा ने लिखा, "भाई तुम कब धमाका करना बंद करोगे।
अभिनेत्री ने कहा, मेरे भाई का अलग स्वैग है।
इससे पहले सारा ने मुंबई में एक विशेष स्क्रीनिंग के दौरान अपने भाई की फिल्म देखी और इब्राहिम के लिए एक भावपूर्ण नोट लिखा।
सारा ने लिखा, "मेरे प्यारे भाई, मैं वादा करती हूँ कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी और तुम्हारी सबसे बड़ी प्रशंसक रहूंगी। तुम हमेशा मेरे लिए एक स्टार थे और अब, भगवान की इच्छा से पूरी दुनिया तुम्हें चमकते, चमकते और धमाका करते हुए देखेगी। फिल्मों में आपका स्वागत है, यह तो बस शुरुआत है।
करण जौहर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "वह दिन आ गया है। प्यार, दोस्ती और ढेर सारी 'नादानी' से भरी कहानी के दरवाजे खुल गए हैं! इसे देखें, महसूस करें और इसके साथ झूमें। नादानियां देखें, अभी, केवल नेटफ्लिक्स पर।
शौना गौतम द्वारा निर्देशित और धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस परियोजना में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे शानदार सहायक कलाकार शामिल हैं।
"नादानियां" पिया (खुशी कपूर) की यात्रा को बयां करती हैं। जिसमें वह अपने दोस्तों को बताती हैं कि उनका एक बॉयफ्रेंड है जो असल में फेक होता है। कहानी में इब्राहिम और खुशी कपूर के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली है। फिल्म में परिवार, रिश्तों के साथ दोस्ती के बारे में कहानी है। फिल्म को दर्शकों की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। कुछ फैंस का कहना है कि फिल्म की कहानी कमजोर है तो कुछ फैंस का कहना है कि पहली फिल्म को देखते हुए इब्राहिम ने अच्छा काम किया है।
"नादानियां" का प्रीमियर 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर हुआ।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 12:53 IST