अपडेटेड 16 November 2024 at 14:27 IST

साकिब सलीम ने वरुण धवन को बताया बेहतरीन कलाकार

हाल ही में रिलीज हुई स्ट्रीमिंग सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता साकिब सलीम ने फिल्म में अपने को-स्‍टार वरुण धवन को एक बेहतरीन कलाकार बताया है।

बेबी जॉन में वरुण धवन | Image: youtube

हाल ही में रिलीज हुई स्ट्रीमिंग सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता साकिब सलीम ने फिल्म में अपने को-स्‍टार वरुण धवन को एक बेहतरीन कलाकार बताया है।

साकिब ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वरुण के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वरुण उनके किरदार के लुक के बारे में पूछते हैं, इस पर साकिब कहते हैं कि यह बेहतरीन है। उन्होंने आगे कहा, "क्या लग रहा है यार!"। इसके बाद उन्होंने वरुण से कहा, "तुम एक बेहतरीन एक्टर की तरह दिख रहे हो, तुम्हारी आंखों में कितनी गहराई है यार।''

साकिब ने कैप्शन में लिखा, ''मैंने शो की शूटिंग के दौरान वरुण धवन और पूरी टीम के साथ बहुत अच्छा समय बिताया। इस अवसर के लिए आभारी हूं और प्यार से अभिभूत हूं। पूरी टीम के साथ शूटिंग करके बहुत मजा आया। इस अवसर के लिए आभारी हूं।''

इससे पहले इस तरह की खबरें सामने आ रही थी कि साकिब और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के निर्माताओं के बीच झगड़ा हुआ था क्योंकि अभिनेता शो के ट्रेलर लॉन्च और अन्य प्रचार कार्यक्रमों से अनुपस्थित थे।

हालांकि बाद में अभिनेता ने स्पष्ट किया कि निर्माताओं के पास शो के प्रचार के संबंध में एक तय कहानी थी और कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति का कोई मतलब नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने शो में उनके चरित्र को एक सरप्राइज पैकेज के रूप में दिखाए जाने की योजना थी।

साकिब ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में एक खतरनाक एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें सामंथा रूथ प्रभु और वरुण धवन मुख्य भूमिकाओं में हैं। 90 के दशक में सेट यह शो रुसो ब्रदर्स द्वारा प्रियंका चोपड़ा जोनास और रिचर्ड मैडेन अभिनीत मूल ‘सिटाडेल’ का प्रीक्वल है।

ये भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन ने कहा, 'भूल भुलैया 3' का गाना 'बेइरादा' मेरी प्लेलिस्ट में, बार-बार सुनता हूं | Republic Bharat

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 16 November 2024 at 14:27 IST