अपडेटेड 12 August 2021 at 23:15 IST
सानिया मिर्जा और फराह खान ने अपनी दोस्ती पर उठे सवालों का दिया जवाब, कहा- ‘अलग बैकग्राउंड के बावजूद…’
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) की दोस्ती के बारे में तो सब जानते हैं।
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) की दोस्ती के बारे में तो सब जानते हैं। अब इसी दोस्ती का उदाहरण पेश करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कई सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों को उन सवालों के जवाब देते देखा जा सकता है जो उनसे अक्सर पूछे जाते हैं।
सानिया मिर्जा और फराह खान ने दोस्ती के सवालों पर दिए जवाब
'Questions I Get Asked' नाम के इस सोशल मीडिया ट्रेंड में लोगों को डांस करते करते कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं। सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर चैलेंज का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पूछे गए सवाल हैं, ‘इतने बड़े उम्र के फासले के बाद भी आप लोग दोस्त कैसे हैं?’ और ‘एक खेल से है और दूसरा फिल्मों से। आप लोगों में क्या कॉमन है?’ वीडियो में तीसरा सवाल पूछा गया है, ‘अपने व्यस्त स्केड्यूल और निरंतर ट्रैवल प्लान के साथ, आप कैसे संपर्क में रहने के लिए समय निकालते हैं?’ दोनो दोस्तों ने इन सवालों का जवाब देते हुए एक सवाल ही कर दिया और पूछा- "तो?" वीडियो के अंत में दोनों दोस्त एक नोट भी लिखते हैं- “डिस्टेंस, उम्र की बाधाओं और अलग-अलग बैकग्राउंड के बावजूद, हम दोनों हमेशा के लिए बेस्ट फ्रेंड हैं।”
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो को 116,330 से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं। फराह खान ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "चीजें जो हम करते हैं"। वही फैंस ने भी वीडियो पर ढेर सारे कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "बहुत अच्छा" जबकि दूसरे ने कमेंट किया, "क्यूट"। कुछ यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में सिर्फ हार्ट इमोजी पोस्ट की हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने, भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने सुर्खियां बटोरीं थी जब वह 10 साल का दुबई 'गोल्डन वीजा' पाने वाली तीसरी भारतीय बनीं। रिपोर्टों के अनुसार, दुबई गोल्डन वीजा अब तक केवल दो बॉलीवुड सितारों को ही दिया गया है। दुबई गोल्डन वीजा सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक को संयुक्त अरब अमीरात में 10 साल के निवास की अनुमति देगा।
सानिया मिर्जा ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “सबसे पहले मैं शेख मोहम्मद बिन राशिद, फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप एंड जनरल अथॉरिटी ऑफ स्पोर्ट्स दुबई को हमें दुबई गोल्डन वीजा देने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगी। दुबई मेरे और मेरे परिवार के बेहद करीब है।” सानिया ने दुबई को अपना दूसरा घर बताया और कहा कि वे वहां अधिक समय बिताने के लिए उत्सुक हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 August 2021 at 23:08 IST