अपडेटेड 28 December 2025 at 16:38 IST
Border 2: जवानों के दर्द को बयां करने वाले आइकॉनिक सॉन्ग ‘संदेशे आते हैं’ का बदला नाम, BSF की मौजूदगी में इस दिन होगा रिलीज
Sandese Aate Hain in Border 2: सनी देओल अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। ऐसे में इसका आइकॉनिक सॉन्ग ‘संदेशे आते हैं’ भी फिल्म में जरूर होगा।
Sandese Aate Hain in Border 2: सनी देओल अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। ऐसे में इसका आइकॉनिक सॉन्ग ‘संदेशे आते हैं’ भी फिल्म में जरूर होगा। हालांकि, ‘बॉर्डर 2’ में इस गाने को नए अंदाज में पेश किया जाएगा। और तो और, इसका टाइटल भी बदल दिया गया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो, ‘बॉर्डर 2’ में 'संदेशे आते हैं' के रीक्रिएटेड वर्जन का नाम बदलकर 'घर कब आओगे' कर दिया गया है। सेंसर बोर्ड ने ही गाने का नाम बदलने के लिए कहा था।
‘बॉर्डर 2’ में 'संदेशे आते हैं' का बदला गया नाम
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि गाने 'घर कब आओगे' को बिना किसी कट के पास कर दिया गया है और इसकी अवधि तीन मिनट 23 सेकंड है। ओरिजिनल गाने की तरह, इस गाने में भी सैनिकों और उनके परिवारों के दर्द और तड़प को दिखाया जाएगा जो आपकी आंखों में आंसू ला देगा।
'घर कब आओगे' कब और कहां होगा रिलीज?
रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि गाने 'घर कब आओगे' को 2 जनवरी को लोंगेवाला में आधिकारिक तौर पर रिलीज किया जाएगा। ये गाना तनोट माता मंदिर और बबलियां में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की मौजूदगी में इवेंट के जरिए पेश किया जाएगा। गाने का प्रमोशनल वीडियो भी जल्द ही, 27 या 28 दिसंबर को जारी होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि लोंगेवाला में गाने को लॉन्च करने का फैसला काफी सोच-समझकर लिया गया है। लोंगेवाला राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित एक महत्वपूर्ण जगह है, जो 1971 के युद्ध के दौरान लड़ी गई ऐतिहासिक "लोंगेवाला की लड़ाई" के लिए प्रसिद्ध है। सॉन्ग लॉन्च इवेंट के जरिए जवानों को ट्रिब्यूट दिया जाएगा। बात करें सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज की तो ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 December 2025 at 16:38 IST