अपडेटेड 30 May 2022 at 19:00 IST
'Samrat Prithviraj': Akshay Kumar की फिल्म का दूसरा ट्रेलर आउट, एक्टर ने शाही अंदाज में दिखाया दमदार एक्शन
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का एक नया पोस्टर जारी किया गया है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया है।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म रिलीज होने से पहले लगातार चर्चा में है। इसमें अक्षय योद्धा राजा पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आएंगे। वहीं को-स्टार के रूप में मानुषी छिल्लर संयोगिता, पृथ्वीराज चौहान की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि फिल्म रिलीज होने के पहले विवाद में फंस गया , जिसमें विराध का सामना करते हुए फिल्म के टाइटल में बदलाव भी किए गए हैं। इस बीच फिल्म का नया ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जो सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के दूसरे ट्रेलर को जारी किया है। एक मिनट और 38 सेकंड की क्लिप में उन मूल्यों को दिखाया गया है जिन पर 12वीं सदी के शक्तिशाली राजा का विश्वास था। ट्रेलर की शुरुआत राजा पृथ्वीराज चौहान के साथ होती है, जिसमें बताया गया है कि एक आदमी को सच्चा राजा क्या बनाता है। इस दौरान अक्षय कुमार एक फिर शाही अंदाज में दमदार अदाकारी करते नजर आए। इस दौरान मानुषी छिल्लर द्वारा निभाई गई राजकुमारी संयोगिता के साथ उनकी शादी और समानता में उनके विश्वास को दिखाती है।
इस ट्रेलर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा "सम्राट पृथ्वीराज का दूसरा ट्रेलर 'आखिरी हिंदू सम्राट' जारी हो गया है और उम्मीद है कि यह इस शुक्रवार फिल्म देखने के लिए दर्शकों के उत्साह को बढ़ाएगा। इस नए ट्रेलर में फिल्म के नए दृश्य हैं और उन नए पलों को दिखाया गया है, जो मुझे बेहद पसंद हैं।”
ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala Murder: रणवीर सिंह, राजकुमार राव समेत इन सितारों ने पंजाबी सिंगर की मौत पर जताया शोक, दी श्रद्धांजलि
'सम्राट पृथ्वीराज' नया पोस्टर
यशराज फिल्म्स द्वारा सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें नए टाइटल के साथ फिल्म के मुख्य कलाकारों को भी दिखाया गया है। बता दें मेकर्स ने फिल्म के नए टाइटल को चिह्नित करने के लिए सम्राट पृथ्वीराज का नया पोस्टर साझा किया है। पोस्टर में मानुषी छिल्लर के साथ राजा पृथ्वीराज चौहान के कैरेक्टर में अक्षय कुमार नजर आए, जो संयोगिता की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। पोस्टर में चांद बरदाई की भूमिका निभा रहे सोनू सूद और काका कान्हा के रूप में संजय दत्त भी शामिल थे।
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 30 May 2022 at 18:41 IST