अपडेटेड 7 April 2025 at 09:05 IST
Sikandar Collection: वीकेंड पर भी फुस्स रही सलमान की 'सिकंदर', संडे को कमाए महज इतने करोड़; मेकर्स की उम्मीदों को लगा झटका
सिकंदर की कमाई की रफ्तार शुरू से ही काफी सुस्त रही है। फिल्म को न तो अच्छी ओपनिंग मिली और न ही भाईजान को इस बार ईद का कोई खास फायदा मिला।
Salman Khan Sikandar Collection Day 8: सलमान खान की 'सिकंदर' का खेल अब पूरी तरह से खत्म होता दिख रहा है। मेकर्स की आखिरी उम्मीद वीकेंड से थीं, जिस पर पूरी तरह से पानी फिर गया। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में कुछ खास उछाल नहीं आया। संडे को भी कमाई के मामले में सिकंदर ठंडी पड़ी रही। 8वें दिन भी फिल्म की कमाई ने काफी निराश किया।
सिकंदर को रिलीज हुए 8 दिन हो गए है और अब जाकर फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंचा। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स के मिले खराब रिव्यूज का असर इसकी कमाई पर पड़ता दिखा।
मेकर्स की उम्मीदों पर फिरा पानी
200 करोड़ के बड़े बजट में बनी सिकंदर की कमाई की रफ्तार शुरू से ही काफी सुस्त रही है। फिल्म को न तो अच्छी ओपनिंग मिली और न ही भाईजान को इस बार ईद का कोई खास फायदा मिलता दिखा। कछुए की रफ्तार में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है। मेकर्स को उम्मीद थी कि दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आएगा, लेकिन कुछ खास असर पड़ता नहीं दिखा।
8वें दिन भी नहीं दिखा कुछ खास कमाल
दूसरे रविवार यानी 8वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं और इस दौरान भी फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा। सिकंदर ने पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की थी। ईद के दिन फिल्म का कलेक्शन 29 करोड़ रहा। इसके बाद अगले दिन से सिकंदर की कमाई धड़ाम से गिर पड़ी।
Sacnilk के अनुसार सिकंदर ने 8वें दिन केवल 4.50 करोड़ की कमाई ही की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 102.25 करोड़ पहुंच गया। सिकंदर को 100 करोड़ कमाने में 8 दिन लग गए।
छावा का जादू अबतक बरकरार
दूसरी ओर विक्की कौशल की छावा की दहाड़ अबतक कम नहीं हुई है। फिल्म को रिलीज हुए 50 दिनों से ज्यादा हो गए और छावा अब भी अच्छी खासी कमाई कर रही है। 52वें दिन के आंकड़े पर नजर डालें तो Sacnilk के अनुसार विक्की की ये फिल्म 1.30 करोड़ कमाने में कामयाब हो पाई। इसके साथ ही फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 598.50 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वर्ल्डवाइड छावा का कलेक्शन 800 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
जहां छावा रिलीज के 50 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है, तो वहीं सलमान की सिकंदर का 8 दिनों में ही हाल बेहाल हो गया।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 April 2025 at 09:05 IST