अपडेटेड 2 April 2025 at 16:43 IST
बुरी तरह पिटी सलमान खान की Sikandar? भाईजान के फैंस भी फिल्म देखने नहीं जा रहे! कई सिनेमाघरों से हटाकर इन मूवीज को मिली जगह
Sikandar Replaced: सलमान खान की एक्शन फिल्म 'सिकंदर' के टिकट मुश्किल से बिक रहे हैं जिसके बाद अब सिनेमा हॉल के मालिकों ने इसके शो कम कर दिए हैं।
Sikandar Replaced in Theatres: सलमान खान की एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर लोगों ने लगभग अपना फैसला सुना ही दिया है। दर्शकों को फिल्म जरा भी पसंद नहीं आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी इसने 3-4 दिन में ही घुटने टेक दिए हैं। ऐसे में, सिनेमा हॉल में भी अब फिल्म के स्क्रीन्स को कम करके उन फिल्मों को ऐहमियत दी जा रही है जो अभी भी दर्शकों को थिएटर तक खींचकार लाने में कामयाब हो रही हैं।
अब सिनेमा हॉल के मालिक ने सलमान और रश्मिका मंदाना की ‘सिकंदर’ को हटाते हुए मलयालम फिल्म ‘एल2 एम्पुरान’ और जॉन अब्राहम की ‘डिप्लोमैट’ के स्क्रीन्स बढ़ाने का फैसला किया है।
‘सिकंदर’ को थिएटर में इन फिल्मों ने किया रिप्लेस
सिनेमा हॉल में ऐसा अक्सर देखने के लिए मिलता रहता है। जिन फिल्मों को दर्शक नहीं मिलते, उनकी जगह वो फिल्में ले लेती हैं जिनके टिकट बिक रहे होते हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो, ईद के बाद ‘सिकंदर’ के शो कई जगह कम कर दिए गए हैं। सूरत के एक मल्टीप्लेक्स मालिक ने पोर्टल को बताया कि ईद के मौके पर सोमवार को सुबह 9 से 10 बजे के बीच फिल्म का कोई टिकट नहीं बिका, क्योंकि इसके रिव्यू खराब आ रहे थे। उन्होंने कहा- "मैंने दो रात के शो को ‘ऑल द बेस्ट पांड्या’ और ‘अम्बारो’ से बदल दिया है। इन दोनों गुजराती फिल्मों को अच्छे दर्शक मिल रहे हैं।"
‘सिकंदर’ को नहीं मिल रहे दर्शक, घाटे में फिल्म
सूरत के अलावा, मुंबई के कुछ सिनेमाघरों ने भी सलमान खान की फिल्म को गुजराती फिल्म से रिप्लेस कर दिया है। मुंबई में सिनेमा प्रेमियों ने ‘सिकंदर’ के बजाय मलयालम फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ में दिलचस्पी दिखाई है। मुंबई में 4 मल्टीप्लेक्स चेन में बॉलीवुड फिल्म की जगह मोहनलाल स्टारर और जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ ने ले ली है। कम ऑक्यूपेंसी की वजह से सलमान खान स्टारर फिल्म का कारोबार धीमा रहा।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 16:41 IST