अपडेटेड 27 March 2025 at 17:38 IST

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों से डरे हुए हैं सलमान खान? एक्टर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- सब भगवान-अल्लाह पर...

सलमान खान इन दिनों सिकंदर के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच ही एक्टर ने जान से मारने की मिलने वाली धमकियों पर पहली बार अपना रिएक्शन दिया।

Follow :  
×

Share


Salman Khan on Lawrence Bishnoi Death Threats | Image: instagram/pti

Salman Khan on Lawrence Bishnoi Death Threats: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग लंबे समय से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पीछे पड़ी है। उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिली। वहीं, उन्हें डराने के लिए सलमान के घर के बाहर हमला और कई बार रेकी तक की जा चुकी है। इस बीच अब सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिलने वाली धमकियों पर चुप्पी तोड़ी है।

सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' के लिए चर्चाओं में बने हुए हैं, जो रिलीज को तैयार है। एक्टर इन दिनों मूवी का प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच ही सलमान ने जान से मारने की मिलने वाली धमकियों पर अपना रिएक्शन दिया।

धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी

सलमान खान का कहना है कि वो इन धमकियों से नहीं डरते, क्योंकि उन्होंने सबकुछ भगवान पर छोड़ दिया। एक्टर ने एक इवेंट में कहा, "भगवान, अल्लाह सब ऊपर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यहीं है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वही दिक्कत आ जाती है।"

लॉरेंस के निशाने पर हैं सलमान खान

सलमान खान जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में हैं, जो उनसे काले हिरण के शिकार का बदला लेना चाहता है। सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पहले उनके पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान धमकी भरा लेटर मिला था। वहीं, इसके बाद पिछले साल मुंबई के बांद्रा इलाके में एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बाइक सवार दो लोगों ने कई राउंड गोलियां भी चलाई थीं। जांच में पता चला कि इसके जरिए शूटर्स सलमान खान को डराना चाहते थे और इसे लॉरेंस के निर्देश पर इसे अंजाम दिया गया था।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ी सलमान की सुरक्षा

वहीं, 12 अक्टूबर 2024 को सलमान के खास दोस्त नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में उनके घर के पास तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। घटना के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई। उनके घर की बालकनी को बुलेटप्रूफ शीशे से ढका गया था।

एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बनी सलमान खान की फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना लीड रोल में उनके साथ नजर आ रही हैं। फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय का हुआ एक्सीडेंट? एक्ट्रेस की गाड़ी को लोकल बस ने मारी टक्कर, क्या है पूरा सच


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 17:38 IST