अपडेटेड 2 May 2024 at 23:02 IST

साजिद नाडियाडवाला ने रजनीकांत की बायोपिक के राइट्स किए हासिल, प्रोड्यूसर ने बताई ये वजह

फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने रजनीकांत की बायोपिक के राइट्स हासिल कर लिए हैं, जिसमें उनके सुपरस्टार बनने की शुरुआत को दर्शाया जाएगा।

रजनीकांत की बायोपिक | Image: IANS

Sajid Nadiadwala Acquired Rights Of Rajinikanth Biopic: फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने रजनीकांत की बायोपिक के राइट्स हासिल कर लिए हैं, जिसमें उनके सुपरस्टार बनने की शुरुआत को दर्शाया जाएगा।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नाडियाडवाला ने बायोपिक के राइट्स के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं। उन्होंने 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी, 'सत्यप्रेम की कथा', 'जुड़वा 2' और 'किक' जैसी कई अन्य फिल्में बनाई हैं।

करीबी सूत्र के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, नाडियाडवाला का मानना है कि रजनीकांत की बस कंडक्टर से सुपरस्टार बनने की कहानी दुनिया को दिखाने के लायक है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कहानी कहने में प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए नाडियाडवाला सुपरस्टार और उनके परिवार के साथ लगातार संपर्क में हैं और दावा किया है कि यह सबसे बड़ी कहानी होगी।

यह भी पढ़ें… Prostate Yoga: पुरुषों में बढ़े हुए प्रोस्टेट के लिए रामबाण हैं ये योगासन, जल्द दूर होती है समस्या

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 2 May 2024 at 23:02 IST