अपडेटेड 21 July 2025 at 12:37 IST
Saiyaara के टिकट हो गए सस्ते, YRF ने अचानक से क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? वजह जान हो जाएंगे दंग
Saiyaara Ticket Prices Drop: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' के टिकट के दामों को सस्ता कर दिया गया है। मेकर्स ने अचानक से मंगलवार के दिन टिकट की कीमत को घटा दिया है। अब यह सवाल उठता है कि इतनी बड़ी हिट के बाद भी आखिर टिकटों को सस्ता क्यों कर दिया गया है।
Saiyaara Ticket Prices Drop: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अब इस फिल्म को लेकर यश राज फिल्म्स YRF ने एक ऐसा कदम उठा लिया है, जिसने इंडस्ट्री के साथ-साथ दर्शकों को भी चौंका दिया है। एक तरफ फिल्म ने पहले ही वीकेंड में ही 83 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं दूसरी ओर मेकर्स ने अचानक से मंगलवार के दिन टिकट की कीमत को घटा दिया है। अब यह सवाल उठता है कि इतनी बड़ी हिट के बाद भी आखिर टिकटों को सस्ता क्यों कर दिया गया है।
कितने के हुए 'सैयारा' के टिकट?
फिल्म 'सैयारा' ने सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की है। ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने 83 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। यह कमाई एक डेब्यू फिल्म के लिए बेहद बड़ी बात है, लेकिन इसी बीच यश राज फिल्म्स ने बड़ा फैसला लेते हुए फिल्म के टिकट को 149 से 199 रुपये की रेंज में कर दिया है।
क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला?
ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म की टिकटों के दाम कम करने के फैसला यशराज फिल्म्स की एक रणनीति है। इससे दर्शकों को थिएटर तक खींचने और लंबे समय तक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टिकाने की है। सस्ते टिकट का फैसला दर्शकों के लिए फायदेमंद सौदा साबित बन गया है। इसके साथ-साथ ही प्रोडक्शन हाउस की दूरदर्शी सोच भी छिपी हुई दिख रही है कि वे वर्ड ऑफ माउथ और लॉन्ग रन कलेक्शन पर दांव खेल रहे हैं।
'सैयारा' की शानदार कमाई
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन कर रही है। ओपनिंग डे पर अहान और अनीत की फिल्म ने 21 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए 37 करोड़ कमाए। अब तक 'सैयारा' ने 83 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को शानदार रिव्यूज और दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। खासतौर पर इसके म्यूजिक और लव स्टोरी लाइन का क्रेज यूथ के बीच दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 21 July 2025 at 12:20 IST