अपडेटेड 9 September 2025 at 21:48 IST

Mohit Suri: आशिकी 3 बनाने से किसने रोका? सैयारा' के डायरेक्टर मोहित सूरी का बड़ा खुलासा

सैयारा' की सफलता ने मोहित का करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दी है। 20 वर्षों से इंडस्ट्री में सक्रिय रहने के बावजूद निर्देशक को आखिरकार दर्शकों का सच्चा प्यार मिल रहा है, जो उनके लिए बहुत ही गर्व की बात है।

Mohit Suri | Image: Screengrabs/Instagram

मोहित सूरी आज के समय में बॉलीवुड के उन निर्देशकों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों से खास पहचान बनाई है। सैयारा की सफलता ने मोहित के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दी है। 20 वर्षों से इंडस्ट्री में सक्रिय रहने के बावजूद, निर्देशक को आखिरकार दर्शकों का सच्चा प्यार मिल रहा है, जो उनके लिए बहुत ही गर्व की बात है।

मोहित सूरी सैयारा फिल्म से पहले आशिकी 3 फिल्म बनाने वाले थे

मोहित को 'सैयारा' से पहले कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। उन्हें अपने परिवार के सदस्यों, महेश भट्ट और मुकेश भट्ट, ने 'आशिकी 3' से बाहर कर दिया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने उस कठिन दौर को याद किया जब उनकी दोनों फिल्में 'मलंग' और 'एक विलेन रिटर्न्स' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकीं। उसके बाद, वह 'आशिकी 3' पर काम कर रहे थे, जिसे वह खुद निर्देशित करना चाहते थे। 

लेकिन फिल्म के निर्माता महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने उन्हें प्रोजेक्ट से हटाने का फैसला किया। मोहित ने कहा, "आशिकी 3 के मेकर्स ने यह तय किया कि वे मेरे बिना फिल्म बनाएंगे। इसका कारण यह नही था कि मेरी पिछली फिल्म विलेन रिटर्न्स फ्लॉप हुई थी। बल्कि वे चाहते ही नही थे कि मै उस फिल्म को करूं। उस समय अपने स्क्रिप्ट में थोड़ा सा बदलाव करना चाहता था और कुछ नहीं। लेकिन उन लोगों ने मुझे मेरी फ्लॉप फिल्म को लेकर बाहर करने में सफलता हासिल कर ली।

मोहित सूरी ने क्या कहा महेश भट्ट को लेकर

मोहित ने बताया कि भले ही मेरे परिवार वाले ने मुझे उस फिल्म से बाहर कर दिया था, लेकिन वे उन्हें दोषी नहीं मानते इसलिए क्योंकि फिल्म बनाना एक बिजनेस है। मोहित ने कहा कि वो उस समय फिल्म को लेकर जल्दी में थे और मैंने उनसे ये कह दिया था कि जबतक मेरी स्क्रिप्ट पूरी नहीं हो जाएगी तब तक मैं इस फिल्म को अनाउंस नही करुंगा, तब उन्होंने कहा कि मैं दूसरे डॉयरेक्टर के पास जाना चाहूंगा, और मैंने हां कर दिया था। इसलिए वो अनुराग बसु के पास गए और अपने काम को पूरा किया।  

इसे भी पढे़ं-Prabhas Look In Spirit: 'स्पिरिट' में प्रभास का होगा नया 'अवतार', हेयरस्टाइल से कॉस्ट्यूम डिजाइन सब बदलेगा, वजन करेंगे कम

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 8 September 2025 at 11:06 IST