अपडेटेड 23 July 2025 at 09:32 IST
Saiyaara Climax: लड़का मरेगा या लड़की… लोग लगाते रह गए शर्त लेकिन इस क्लाइमैक्स से महफिल लूट ले गए मोहित सूरी
Saiyaara Climax: ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। उनकी केमिस्ट्री देखकर कोई कह ही नहीं पाएगा कि उनकी ये साथ में पहली फिल्म है।
Saiyaara Climax: लंबे समय बाद बॉलीवुड पर फिर से किसी रोमांटिक फिल्म का राज देखने को मिल रहा है। ये है मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ जिन्हें रोमांस की अलग-अलग परिभाषा को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए जाना जाता है।
‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। उनकी केमिस्ट्री देखकर कोई कह ही नहीं पाएगा कि उनकी ये साथ में पहली फिल्म है। सिनेमाघरों से भी ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें दिल टूटे आशिकों को ‘सैयारा’ देखने के बाद रोते-बिलखते और तड़पते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, क्या वाकई फिल्म का क्लाइमैक्स सैड है, चलिए जान लेते हैं।
‘सैयारा’ में अहान पांडे-अनीत पड्डा की केमिस्ट्री का जादू
कृष कपूर (अहान पांडे) एक महत्वाकांक्षी सिंगर होता है जिसके लिए वाणी (अनीत पड्डा) गाने लिखती है। दोनों का अतीत दुख भरा है और जब दोनों अपना पास्ट एक-दूसरे से शेयर करते हैं तो ये उन्हें और करीब ले आता है। फिर वाणी को हो जाती है अल्जाइमर नाम की बीमारी जिसमें वो चीजें भूलने लगती है। कभी-कभार वो कृष को भी भूल जाती है। उसे ये तक याद नहीं रहता कि उसका उसके एक्स-बॉयफ्रेंड महेश संग ब्रेकअप हो चुका है।
ऐसी हालत में भी कृष कपूर उसे अकेला नहीं छोड़ता। जब वाणी कृष को महेश कहकर बुलाती है, तब भी दिल पर पत्थर रखते हुए कृष मुस्कुराता रहता है लेकिन वाणी को छोड़ने का ख्याल उसके जेहन में एक बार भी नहीं आता। फिर ‘सैयारा’ में वही सब होता है जो हम पहले भी कितनी फिल्मों में देख चुके हैं। वाणी गायब हो जाती है और कृष उसे ढूंढने के लिए गाना बनाता है। फिर जैसे ही वाणी का पता चलता है तो वो अपना सबकुछ छोड़कर उसके पास चला जाता है।
‘सैयारा’ में अहान पांडे-अनीत पड्डा को मिली हैप्पी एंडिंग?
अब बात करते हैं ‘सैयारा’ के क्लाइमैक्स की, मोहित सूरी का ट्रैक रिकॉर्ड देखकर फैंस को डर लग रहा था कि इस बार भी फिल्म का कोई लीड किरदार मर ना जाए। लोगों ने तो शर्त लगानी भी शुरू कर दी थी कि इस बार लड़का मरेगा या लड़की। हालांकि, फैंस को राहत मिली ये देखकर कि ‘सैयारा’ में हैप्पी एंडिंग होती है। कृष और वाणी शादी कर लेते हैं।
मोहित सूरी ने ‘सैयारा’ से पहले ‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘मलंग’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘आवारापन’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। इनमें से ज्यादातर फिल्मों की एंडिंग दिल तोड़ने वाली ही है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 July 2025 at 09:32 IST